बीएचईएल हरिद्वार में चलाया गया विशेष स्वच्छता अभियान
हरिद्वार। भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप बीएचईएल हरिद्वार की हीप इकाई में, 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक “विशेष स्वच्छता अभियान 5.0” का आयोजन किया जा रहा है । इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन और पर्यावरणीय संरक्षण से संबंधित गतिविधियों को, केवल एक समयबद्ध कार्यक्रम तक सीमित न रखकर, उन्हें संगठन की कार्य-संस्कृति में स्थायी रूप से संस्थानीकृत करना है, ताकि स्वच्छता “एक आदत” बन सके ।
बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि इस अभियान के दौरान, कार्पोरेट एचएसई विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को हीप इकाई ने सफलतापूर्वक प्राप्त किया है । उन्होंने कहा कि इस दौरान अनेक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जिनके माध्यम से कर्मचारियों, अधिकारियों, प्रशिक्षुओं एवं विद्यार्थियों में स्वच्छता, अनुशासन और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संचार किया गया ।

नगर प्रशासक एवं संपदा अधिकारी श्री संजय पंवार ने, स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत का संदेश देते हुए कहा कि अभियान के अंतर्गत, उपनगरी में अनके स्थानों पर स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की गईं तथा यह भी सुनिश्चित किया गया कि वे हमेशा स्वच्छ बने रहें । उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण तथा उपनगरीवासियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु, भविष्य में भी इस तरह के स्वच्छ्ता कार्यक्रम जारी रहेंगे ।
स्वच्छता अभियान के परिणामस्वरूप कार्यालयों, कार्यशालाओं, सार्वजनिक स्थलों एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता और व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला । “विशेष स्वच्छता अभियान 5.0” ने न केवल स्वच्छ और हरित कार्यस्थल की दिशा में एक नया मानक स्थापित किया है, बल्कि “स्वच्छ भारत – हरित भारत” के राष्ट्रीय संकल्प को भी आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।

More Stories
उत्तराखण्ड के लोकपर्व ईगास / बग्वाल को पूरे राज्य में धूम धाम से मनाया जाएगा
देवभूमि रजत जयंती उत्सव में सौरभ मैठाणी के गीतों ने बांधा शमा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में पुलिस द्वारा बच्चों को किया जा रहा है जागरूक