देहरादून
पटेलनगर थाना क्षेत्र के देहरादून में चल रहे ऑनलाइन देह व्यापार का पुलिस द्वारा पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने दबिश देकर 6 महिला सहित 13 आरोपी को गिरफ्तार किया है और यह सभी ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस के माध्यम से बुकिंग करते थे।
एस्कॉर्ट सर्विस के लिए वह ऑनलाइन सोशल मीडिया या व्हाट्सएप के माध्यम से बुकिंग करते थे ।जिसके बाद ऑनलाइन महिलाओं की फोटो भेजी जाती थी। इसके बाद वह बुकिंग की मोटी रकम मांगके महिलाओ को अपार्टमेंट में या ग्राहकों के साथ भेजी जाती थी। मौके से आपत्तिजनक स्थिति में व्यक्ति मिलेगा साथ ही लैपटॉप और कई मोबाइल फोन मिले है।इंस्पेक्टर पटेलनगर प्रदीप राणा ने बताया कि देवऋषि एनक्लेव से देह व्यापार के व्यापार के चलने की सूचना मिलने पर पर पुलिस ने देवऋषि एनक्लेव लेन सात स्थित मकान में छापा मारा। वहां ऑनलाइन कालगर्ल सप्लाई का हेडक्वार्टर बनाकर व्यापार चलाया जा रहा था।
*पकड़े गए अपराधी*
अभिषेक कुशवाह, उर्फ वरुण ,उर्फ साहिल पुत्र अनिल कुमार निवासी कृष्णा गली भावपुर सादरा दिल्ली, नौशाद हुसैन पुत्र खालिद हुसैन निवासी मोहल्ला औरंगाबाद, तहसील नजीबाबाद, कीरतपुर जिला बिजनौर, राजवीर गिल पुत्र किलवेन्द्र सिंह गिल निवासी कुकियाली, गुरबाग, चंदेर, पंजाब, रसैल हुसैन पुत्र कारी हुसैन निवासी गोविंदपुरी, कालकाजी, डीडीए फ्लैट दिल्ली, संजीत भारोई पुत्र संतोष भरोई निवासी नगेटिया जिला पीलीभीत, यूपी, सुरेंद्र सिंह पुत्र गोपाल निवासी चंदनी, खटीमा जिला यूएसनगर। गिरफ्तार युवतियां दिल्ली, हरियाणा की रहने वाली हैं।
More Stories
संयुक्त टीम ने फरार ईनामी को किया गिरफ्तार
अवैध खनन पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी
जिलाधिकारी के निर्देशो पर गौवंश के बचावों को लेकर जनपद के विभिन्न स्थानों पर झापेमारी