पुलिस ने सेक्स रैकेट में 6 कॉल गर्ल सहित 13 लोग गिरफ्तार किये, ऑनलाइन करते थे बुकिंग, देखिये मामला

Jalta Rashtra News

देहरादून

पटेलनगर थाना क्षेत्र के देहरादून में चल रहे ऑनलाइन देह व्यापार का पुलिस द्वारा पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने दबिश देकर 6 महिला सहित 13 आरोपी को गिरफ्तार किया है और यह सभी ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस के माध्यम से बुकिंग करते थे।

एस्कॉर्ट सर्विस के लिए वह ऑनलाइन सोशल मीडिया या व्हाट्सएप के माध्यम से बुकिंग करते थे ।जिसके बाद ऑनलाइन महिलाओं की फोटो भेजी जाती थी। इसके बाद वह बुकिंग की मोटी रकम मांगके महिलाओ को अपार्टमेंट में या ग्राहकों के साथ भेजी जाती थी। मौके से आपत्तिजनक स्थिति में व्यक्ति मिलेगा साथ ही लैपटॉप और कई मोबाइल फोन मिले है।इंस्पेक्टर पटेलनगर प्रदीप राणा ने बताया कि देवऋषि एनक्लेव से देह व्यापार के व्यापार के चलने की सूचना मिलने पर पर पुलिस ने देवऋषि एनक्लेव लेन सात स्थित मकान में छापा मारा। वहां ऑनलाइन कालगर्ल सप्लाई का हेडक्वार्टर बनाकर व्यापार चलाया जा रहा था।

*पकड़े गए अपराधी*

अभिषेक कुशवाह, उर्फ वरुण ,उर्फ साहिल पुत्र अनिल कुमार निवासी कृष्णा गली भावपुर सादरा दिल्ली, नौशाद हुसैन पुत्र खालिद हुसैन निवासी मोहल्ला औरंगाबाद, तहसील नजीबाबाद, कीरतपुर जिला बिजनौर, राजवीर गिल पुत्र किलवेन्द्र सिंह गिल निवासी कुकियाली, गुरबाग, चंदेर, पंजाब, रसैल हुसैन पुत्र कारी हुसैन निवासी गोविंदपुरी, कालकाजी, डीडीए फ्लैट दिल्ली, संजीत भारोई पुत्र संतोष भरोई निवासी नगेटिया जिला पीलीभीत, यूपी, सुरेंद्र सिंह पुत्र गोपाल निवासी चंदनी, खटीमा जिला यूएसनगर। गिरफ्तार युवतियां दिल्ली, हरियाणा की रहने वाली हैं।

Leave a Reply

Next Post

उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आज को 43 नए, जबकि 02 की मौत

देहरादून । उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में कोरोना(corona) वायरस संक्रमण के मामले तेजी के बाद अब घटने शुरू ही रहे हैं। आज को 43 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 02 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 341874 हो गई है। हालांकि इनमें से 327818 पूरी तरह […]

You May Like

Subscribe US Now