*पुलिस लाइन रोशनाबाद*
*नन्हे-मुन्ने बच्चों को लंबी उड़ान के लिए मिले नए पंख*
*एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब का किया लोकार्पण*
*पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया प्रा. लि. के CSR कार्यक्रम के अंतर्गत P.M.S. में कंप्यूटर लैब का किया गया निर्माण*
*अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब डिजिटल लर्निंग इक्यूपमेंट सहित विभिन्न सुविधाओं से है लैस*
*कप्तान डोभाल द्वारा पैनासोनिक कंपनी के पदाधिकारियों को भेंट किए गए स्मृति चिन्ह*
आज दिनांक 5 दिसंबर 2025 को एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा फीता काटकर पुलिस लाइन रोशनाबाद स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल में बनाई गई अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब का लोकार्पण किया गया।
पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया प्रा. लि. के CSR कार्यक्रम के अंतर्गत पुनर्नवीनीकृत कम्प्यूटर लैब में संरचनात्मक सुधार, मरम्मत कार्य,10 नए कंप्युटर cpu व ups , लैब के फर्श का नवीनीकरण, 2 A.C., कम्प्यूटर प्रणाली में सुधार हेतु डिजिटल लर्निंग सामग्री तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एएसपी/ सीओ ज्वालापुर जितेन्द्र चौधरी, एएसपी/ सीओ लाइन निशा यादव, आर.आई. लाइन प्रवीण आलोक व उपनिरीक्षक धर्मेंद्र भंडारी (पर्यवेक्षक पुलिस माडर्न स्कूल) उपस्थित रहे।
पैनासोनिक की टीम की ओर से HR Head श्री सौ
रभ गुप्ता, श्री मनीष गुप्ता, श्री त्रिपुरारी राय तथा अन्य टीम सदस्य उपस्थित रहे। वहीं सेंट्रल हिमालयन रूरल एक्शन ग्रुप (चिराग) की ओर से डायरेक्टर श्री बी. एस. मेहरा, टीम लीडर श्री संजय जोशी एवं चिराग टीम के सदस्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम समाप्ति पर श्री डोबाल द्वारा पैनासोनिक की टीम को मोमेंटो प्रदान करते हुए सहयोग के लिए आभार प्रकट किया गया। लैब के नवीनीकरण विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा के बेहतर अवसर प्रदान करेगी और तकनीकी सीखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
उक्त अवसर पर asp लाइन निशा यादव, asp सदर जितेंद्र चौधरी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण व स्कूल प्रबंधन उपस्थित रहेl

More Stories
जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने किया ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण
टनकपुर से तख्त श्री नांदेड़ साहिब तक नई रेल सेवा शुरू – उत्तराखंड के श्रद्धालुओं की वर्षों पुरानी मांग पूर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की स्वीकृति के क्रम में गन्ना की मूल्य वृद्धि का शासनादेश हुआ जारी