हरिद्वार।
स्वामी यतीश्वरानन्द मा0 कैबिनेट मंत्री, ग्राम्य विकास, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, भाषा तथा पुनर्गठन उत्तराखण्ड सरकार ने बुधवार को वेद मंदिर आश्रम, हरिद्वार से हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए दो एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
स्वामी यतीश्वरानन्द ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत लालढांग एवं फेरूपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ये एम्बुलेंस खड़ी रहेंगी, जिस किसी को भी इनकी आवश्यकता होगी वे फोन करेंगे तो तत्काल उन्हें एम्बुलेंस उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे जनता को आकस्मिकता के समय काफी मदद मिलेगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 एस0के0झा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सरदार करण सिंह, चौधरी नातीराम, शेषराज सैनी, अमित चौहान, श्रवण चौहान, डाॅ0 सुशील कुमार, ऋषिपाल, दीपक सैनी, राजबीर कश्यप, तौफीक अन्सारी, विनोद सरदार, संजय सरदार, जगपाल प्रधान आदि उपस्थित थे।
More Stories
चिकित्सालय में मिली 02 वर्ष से एक्सपायरी डेट की दवाई
डीएम के निर्देश पर उपजिलाधिकारी हरिगिरि ने उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश का निरीक्षण किया
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन ऋशिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय में किया गया