November 24, 2024

प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित

हरिद्वार।

विकासखण्ड स्तर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत लाभार्थियों को आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन विकासखण्ड बहादराबाद में शनिवार को आयोजित हुआ।

इस अवसर पर बहादराबाद ब्लाॅक में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुये ज्वालापुर विधायक श्री सुरेश राठौर ने कहा कि हमारे जो भाई-बहन कच्चे मकान में रह रहे हैं, उन्हें पक्का मकान देना है। यह योजना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की देन है, उन्हीं के कारण आज यह योजना धरातल पर नजर आ रही है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में एक साथ किया जा रहा है, जिसके क्रम में आज बहादराबाद विकासखण्ड में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में लाभार्थिंयों से इस योजना का लाभ उठाने का अनुरोध किया।

विधायक रानीपुर श्री आदेश चैहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रत्येक व्यक्ति को छत/मकान देने का जो सपना देखा था, वह आज धरातल पर पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य समाज के अन्तिम पायदन पर खड़े व्यक्ति तक केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्रमाण पत्र मिल चुके है, उन्हें 100 दिन के अन्दर मकान बनाना होगा, जिसके अनुदान की धनराशि सीधे उनके खातों में मकान की बनने की प्रगति के अनुसार किस्तों में पहुंच जायेगी। उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि वे निर्धारित समय मंे अपना मकान पूरा करायें। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना, उज्ज्वला योजना, पोषण योजना आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर ने बताया कि इस योजना के तहत आपको 100 दिनों में मकान तैयार करना है, जिसके निर्माण हेतु रूपये 1.30 लाख अनुदान दिया जाएगा। आवास का आवंटन विधवा/अविवाहित/एकल रह रहे व्यक्तियों के मामलों को छोड़कर महिला के नाम अथवा संयुक्त पति और पत्नी के नाम पर भी किया जा सकता है। विकलांग कोटे में चयनित लाभार्थियों के मामले में आवंटन केवल उसी व्यक्ति के नाम किया जाता है।

इस अवसर पर श्री सी0 रविशंकर ने सभी लोगों से सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के प्रति जागरूक रहने तथा उनका लाभ उठाने का अनुरोध किया। उन्होंने सभी से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना आदि का भी लाभ प्राप्त करने को कहा क्योंकि इन बीमा योजनाओं में बहुत छोटी से धनराशि प्रीमियम के रूप में देनी होती है, जबकि वक्त आने पर इससे काफी सहारा मिलेगा। उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि आप लोगों के प्रमाण पत्र बनवाने आदि से सम्बन्धित जो भी दिक्कतें हैं, उन्हें जिला प्रशासन के सामने लायें तथा इस कार्य में जिला प्रशासन का आपको पूर्ण सहयोग मिलेगा।

मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार श्री सौरभ गहरवार ने लाभार्थियों की ओर से आश्वासन दिया कि लाभार्थी 100 दिन के भीतर अपना मकान बनवा लेंगे।

इस अवसर पर ज्वालापुर विधायक श्री सुरेश राठौर, रानीपुर विधायक श्री आदेश चैहान, जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर, मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गहरवार ने बहादराबाद ब्लाॅक के सुमन नातीराम, करनजीत गुरूबचन, सोनिया, ऊषा देवी, सुधा समय सिंह, राजेन्द्र सरदारा, पूजा शाहिल, नवीन कुमार महावीर, रेखा चन्द्रकान्त, सावित्री महेन्द्र, आशा सूरम सिंह, मेघवती कृष्णपाल, सुवासना लेखपाल, अमित सुशील, रेखा चेतन, सपना जोगेन्द्र, सलोचना सुरेश सिंह, लीलादेवी, बबली मांगेराम, पिंकी ब्रजेश, पूनम संजय कुमार, रामकली मेहर, रजनी श्रवण,आशा मानसिंह आदि को आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र हस्तगत किये।

इस मौके पर परियोजना निदेशक श्री आर0सी0 तिवारी, सहायक ब्लाक विकास अधिकारी श्री अरूण भट्ट सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

You may have missed