हरिद्वार।
उत्तराखण्ड सचिवालय /उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, समीक्षा अधिकारी (लेखा)/सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) प्रारम्भिक परीक्षा(वस्तुनिष्ठ प्रकार) परीक्षा 2021 आज दिनांक 01-8-2021 को एकल सत्र में प्रातः 10 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक पांच नगरों के 18 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल आयोजित की गई। परीक्षा में कुल पंजीकृत 4952 अभ्यार्थियों में से देहरादून जनपद में 09 परीक्षा केंद्र पर पंजीकृत 2289 अभ्यार्थियों में से कुल1419 ने परीक्षा दी तथा 870 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे।
हरिद्वार नगर में 02 परीक्षा केंद्र पर पंजीकृत कुल 1001 अभ्यार्थियों में से कुल 604 ने परीक्षा दी तथा 397 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे।
अल्मोड़ा में 01 परीक्षा केंद्र पर पंजीकृत 253 अभ्यार्थियों में से कुल 143 ने परीक्षा दी तथा 110 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे।
श्रीनगर में 01 परीक्षा केंद्र पर पंजीकृत कुल 177 अभ्यार्थियों में से कुल 110 ने परीक्षा दी तथा 67 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे। हल्द्वानी में 05 परीक्षा केंद्रों पर पंजीकृत 1232 अभ्यार्थियों में से कुल 727 ने परीक्षा दी तथा 505 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे।
इस प्रकार कुल 18 केंद्रों पर पंजीकृत 4952 में से 3003 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी तथा 1949 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे।
More Stories
03 सालों में राज्य में 17500 अभ्यर्थियों को प्रदान किये जा चुके हैं नियुक्ति पत्र
विकसित भारत के लक्ष्य की महत्वपूर्ण कड़ी है बीआईएस
राजकीय उत्तर महाविद्यालय गोविंदपुर में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया