पीलीभीत।
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से बारात लेकर उत्तराखंड जा रहे दूल्हे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बॉर्डर पर पुलिस ने उस रोक लिया। पुलिस ने कोरोना रिपोर्ट की जांच के बाद दूल्हा सहित पूरी बारात को राज्य में एंट्री देने से मना कर दिया। दूल्हे के राज्य में एन्ट्री न मिलने की जानकारी दुल्हन (Dulhan) पक्ष को हुई, तो वे बॉर्डर पर पहुंच गए। लेकिन पुलिस ने जब उन्हें मामले की गंभीरता को समझाया तो वे शांत हो गए। पुलिस ने दूल्हा पक्ष को अब 14 दिन क्वारंटीन रहने के बाद बारात लाने की सलाह दी।
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पीलीभीत शहर से सटे गांव चंदोई से बारात उत्तराखंड के खटीमा जा रही थी
More Stories
माँ केवल जन्मदात्री नहीं, बल्कि सजीव तीर्थ हैं,: मुख्यमंत्री
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्थापित हुए श्री पंचमुखी हनुमान व मां दुर्गा
परम पूज्य गुरुदेव श्री महंत श्याम सुंदर दास महाराज के पावन सानिध्य में लगाए गए बालाजी के दरबार में भक्तों ने लिया आशीर्वाद