November 23, 2024

दो सगे भाइयों को स्मैक तस्करी में पुलिस ने गिरफ्तार किया

देहरादून ।

दो सगे भाइयों को स्मैक तस्करी में सहसपुर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। दोनों भाई ट्रक चालक है और ट्रक में बरेली से स्मैक लाकर सहसपुर इंडस्ट्रियल एरिया में बिक्री करते थे। इनके कब्जे से डेढ़ सौ ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश करके 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।

शनिवार को एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मैं कहा की लगातार पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सहसपुर पुलिस को मुखबरो के द्वारा सूचना मिली थी की इंडस्ट्रियल एरिया सहसपुर में कुछ ट्रक चालक द्वारा नशे की तस्करी की जा रही है। इस पर दरोगा अरविंद राणा और नवल किशोर गुप्ता के नेतृत्व में टीम गठित की गई। चेकिंग के दौरान जब एक ट्रक सवार से पूछताछ की गई तो वह घबराने लगा। इसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम आमिर और गुलसेर बताया। यह दोनों सगे भाई है दोनों के पास से डेढ़ सौ ग्राम स्मैक और ₹7300 बरामद किए गए। दोनों भाई स्मैक बरेली से खरीद कर सहसपुर के इंस्टिट्यूट और इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने वाले लोगों को बेचते थे।

You may have missed