April 19, 2025

हरिद्वार में भाजपाइयों और आप  पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की और नारेबाजी, देखिए विडियो

हरिद्वार।

नगर विधानसभा सीट के लिए लाल मंदिर कॉलोनी ज्वालापुर में आप पार्टी कार्यकर्ता द्वारा 300 यूनिट फ्री बिजली की गारंटी कार्ड बनाने पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता ने विरोध करके उन्हें वहां से खदेड़ दिया। दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की और नारेबाजी हुई। इसके बाद आप कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर कोतवाली पहुंचकर वहां तहरीर दी। आप पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा ने कहा की विधानसभा 2022 के चुनाव से पहले बीजेपी की बौखलाहट साफ नजर आ रही है। भारतीय जनता पार्टी बोखला हट में गुंडागर्दी पर उतर आई है। वहीं पुलिस प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।