November 23, 2024

नवनियुक्त जिलाधिकारी ने हर की पैड़ी पर मां गंगा की पूजा-अर्चना कर गंगा में दुग्धाभिषेक किया

हरिद्वार।

श्री विनय शंकर पाण्डेय, नवनियुक्त जिलाधिकारी हरिद्वार सोमवार को हरिद्वार पहुंचते ही सर्वप्रथम हर की पैड़ी पहुंचे, जहां पहुंचकर उन्होंने हर की पैड़ी पर मां गंगा की पूजा-अर्चना की तथा मां गंगा में दुग्धाभिषेक किया।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर मां गंगा से देश व प्रदेश की समृद्धि, खुशहाली तथा सुखशांति की प्रार्थना करते हुये माॅ गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्री विनय शंकर पाण्डेय इसके पश्चात् श्री गंगा सभा कार्यालय पहुंचे, जहाँ श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों द्वारा उन्हें पुष्पमाला, अंगवस्त्र एवं गंगाजलि भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया गया तथा उनके उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की एवं पर्यावरण के लिये उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की। इस मौके पर उन्होंने श्रीगंगा सभा के विजिटर बुक में भी हस्ताक्षर किये।
इस अवसर पर सचिव हरिद्वार विकास प्राधिकरण डाॅ0 ललित नारायण मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट, श्री जगदीश लाल तहसीलदार सुश्री शालिनी, श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष श्री प्रदीप झा, महामंत्री श्री तन्मय वशिष्ठ, सभापति श्री कृष्ण कुमार शर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

नव नियुक्त जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पाण्डेय ने सोमवार दिनांक 02 अगस्त 2021 को कलक्ट्रेट रोशनाबाद, हरिद्वार पहुंचकर विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया।
कलेक्ट्रेट रोशनाबाद पहुंचने पर जिलाधिकारी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात् जिलाधिकारी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री बी.के. मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री जगदीश लाल, डिप्टी कलक्टर श्री संतोष पांडेय सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

You may have missed