मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंदिर में महादेव का रुद्राभिषेक कर उत्तराखंड की समस्त जनता की सुख-समृद्धि की कामना की

Jalta Rashtra News

देहरादून।

सावन के दूसरे सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास स्थित मंदिर में महादेव का रुद्राभिषेक कर परिवार सहित उत्तराखंड की समस्त जनता की सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं, इस मौके पर सीएम धामी ने गौ माता का आशीर्वाद भी लिया।

इस बार श्रावण मास की शुरुआत 25 जुलाई 2021 से हुई है। 26 जुलाई को पहला सोमवार था और दूसरा सोमवार आज है। वहीं, आज कृष्ण पक्ष की नवमी का भी योग है। लिहाजा, भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूजा अत्यंत फलदायी रहेगी. ऐसे में सीएम धामी ने भी मुख्यमंत्री आवास स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। इस मौके पर सीएम ने अपने परिवार और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। वहीं, सीएम धामी ने पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री आवास स्थित गौशाला में गौमाता को रोटी खिलाकर उनका आशीर्वाद भी लिया।

Leave a Reply

Next Post

नवनियुक्त जिलाधिकारी ने हर की पैड़ी पर मां गंगा की पूजा-अर्चना कर गंगा में दुग्धाभिषेक किया

नव नियुक्त जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पाण्डेय ने विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया हरिद्वार। श्री विनय शंकर पाण्डेय, नवनियुक्त जिलाधिकारी हरिद्वार सोमवार को हरिद्वार पहुंचते ही सर्वप्रथम हर की पैड़ी पहुंचे, जहां पहुंचकर उन्होंने हर की पैड़ी पर मां गंगा की पूजा-अर्चना की तथा मां गंगा में दुग्धाभिषेक […]

You May Like

Subscribe US Now