देहरादून।
सावन के दूसरे सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास स्थित मंदिर में महादेव का रुद्राभिषेक कर परिवार सहित उत्तराखंड की समस्त जनता की सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं, इस मौके पर सीएम धामी ने गौ माता का आशीर्वाद भी लिया।
इस बार श्रावण मास की शुरुआत 25 जुलाई 2021 से हुई है। 26 जुलाई को पहला सोमवार था और दूसरा सोमवार आज है। वहीं, आज कृष्ण पक्ष की नवमी का भी योग है। लिहाजा, भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूजा अत्यंत फलदायी रहेगी. ऐसे में सीएम धामी ने भी मुख्यमंत्री आवास स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। इस मौके पर सीएम ने अपने परिवार और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। वहीं, सीएम धामी ने पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री आवास स्थित गौशाला में गौमाता को रोटी खिलाकर उनका आशीर्वाद भी लिया।
More Stories
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्थापित हुए श्री पंचमुखी हनुमान व मां दुर्गा
परम पूज्य गुरुदेव श्री महंत श्याम सुंदर दास महाराज के पावन सानिध्य में लगाए गए बालाजी के दरबार में भक्तों ने लिया आशीर्वाद
श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को रात्रि 9 बजकर 07 मिनट पर बंद होंगे