12 जनवरी 2026 को जनपद प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में विकास खण्ड नारसन की न्याय पंचायत ढढ़ेरा के ग्राम पंचायत नगला इमरती गौतम फार्म हाउस में जन जन की सरकार जन जन के द्बार कार्यक्रम के तहत बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया जाएगा*
हरिद्वार।जनपद में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत विभिन्न न्याय पंचायतों में कैम्प लगाये जाने के जारी रोस्टर के अनुसार दिनांक 12 जनवरी, 2026 को आयोजित जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” के कार्यक्रम मा० प्रभारी मंत्री जनपद हरिद्वार सतपाल महाराज, की अध्यक्षता में ” विकास खण्ड नारसन के तहसील रुड़की के अंतर्गत न्याय पंचायत ढंढेरा के ग्राम पंचायत नगला इमरती(गौतम फार्म हाउस) में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया जाएगा।
आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को स्वयं उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं सम्बन्धित ब्लाक एवं तहसील स्तर के अधिकारियों को अपने -अपने क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रचार के निर्देश दिए गए हैं जिससे कि अधिक से अधिक ग्रामीण बहुउद्देशीय शिविर में पहुंच कर इसका लाभ लें सकें।

More Stories
किसान द्वारा हल्द्वानी में आत्महत्या के गंभीर प्रकरण पर मुख्यमंत्री ने अत्यंत संवेदनशीलता से लेते हुए मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएँ
मुख्यमंत्री से पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, विधायक श्री खजान दास आदि ने मुलाकात कर अंकिता भंडारी प्रकरण में CBI जांच की संस्तुति प्रदान करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया