January 12, 2026

प्रेस क्लब आम सभा की बैठक आयोजित

प्रेस क्लब आम सभा की बैठक आयोजित

पत्रकार समाज का दर्पण, निर्भीकता से अपने मिशन को निभाएं: चौधरी 

पत्रकारो को वितरित किए ट्रैक सूट, सहभोज का आयोजन भी किया

हरिद्वार,। प्रेस क्लब सभागार मे आयोजित आम सभा की बैठक मंे पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं एवं हितों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी व संचालन कर रहे महामंत्री दीपक मिश्रा तथा कोषाध्यक्ष काशीराम सैनी ने पत्रकारों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी एवं महामंत्री दीपक मिश्रा ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण हैं। निर्भीकता से अपने मिशन को निभाएं। प्रेस क्लब से जुड़े सदस्य पत्रकार जिम्मेदारी से पत्रकारिता के क्षेत्र में निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। प्रेस क्लब के माध्यम से सामाजिक, धार्मिक, संस्कृतिक गतिविधियों का संदेश भी लगातार समाज को दिया जाता है। लेकिन कुछ लोग स्वार्थवश प्रेस क्लब के नाम से संगठन बनाकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। ऐसे लोग फर्जी तरीके से पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रवेश कर पत्रकारिता को बदनाम करना चाहते हैं। ऐसे लोगों से समाज के सभी लोगों को सचेत रहना चाहिए।

वरिष्ठ पत्रकार आदेश त्यागी एवं रजनीकांत शुक्ला ने कहा कि अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी एवं महामंत्री दीपक मिश्रा प्रेस क्लब की लोकप्रियता को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। पत्रकारों के हितों में काम करने से ही पहचान बनती है। उन्होंने कहा कि नव वर्ष पर प्रेस क्लब के सभी सदस्यों को उपहार के रूप में ट्रैक सूट भेंट किए गए हैं। वरिष्ठ पत्रकार सुनील दत्त पांडे एवं संजय आर्य ने कहा कि प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी व महामंत्री दीपक मिश्रा का कार्यकाल बेहद उपलब्धियों भरा रहा है। पत्रकारिता को गति देने के साथ पत्रकारों को धार्मिक यात्रा कराकर प्रेस क्लब ने समाज को संदेश देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता निष्ठा एवं ईमानदारी से की जानी चाहिए। समाज को गति प्रदान करने में पत्रकार अपनी भूमिका निभाता है। संगठित होकर प्रेस क्लब के माध्यम से नए आयाम को रचते रहें।

प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ शिव शंकर जयसवाल एवं रामचंद्र कन्नौजिया ने अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी एवं महामंत्री दीपक मिश्रा के कार्यकाल की सराहना की और कहा कि लगातार पत्रकारों के हितों को प्रमुखता दिया जाना दोनों की अच्छी कार्यशाली को दर्शाता है।

वरिष्ठ पत्रकार राहुल वर्मा, अमित शर्मा, डॉ शिवा अग्रवाल, गुलशन नैयर, हिमांशु द्विवेदी, अश्वनी अरोड़ा, रामेश्वर गौड, रोहित सिखोला, आदि ने भी विचार रखे।

बैठक के बाद सहभोज का आयोजन किया गया। जिसमें सभी पत्रकारों ने कुल्छे, छोले और गाजर के हलवे का लुत्फ लिया।

बैठक में कौशल सिखौला, बालकृष्ण शास्त्री, श्रवण झा, विकास झा, प्रदीप गर्ग, राधिका नागरथ, प्रतिभा वर्मा, निशा शर्मा, महावीर नेगी, मुदित अग्रवाल, विकास चौहान, आशीष मिश्रा, स्वरूप पुरी, केके पालीवाल, कुमार दुष्यंत, राजकुमार, लव शर्मा, राव रिसासत पुंडीर, मनोह सोही, अहसान अंसारी, कुलभूषण शर्मा, दयाशंकर वर्मा, एमएस नवाज, रूपेश वालिया, सुरेन्द्र बोकाडिया, श्रवण अरोरा, तनवीर अली, मनोज रावत, शिवा अग्रवाल, सुनील मिश्रा, मनोज रावत, मनोज खन्ना, मुकेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

You may have missed