January 13, 2026

खोई उम्मीद और गुम हुआ मोबाइल दोनों वापस लौटे*

*थाना श्यामपुर*

*खोई उम्मीद और गुम हुआ 📱 मोबाइल दोनों वापस लौटे*

*खोया मोबाइल लौटाकर हरिद्वार पुलिस ने मोबाइल स्वामी के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान*

*CEIR पोर्टल पर दर्ज कराई थी मोबाइल की गुमशुदगी*

दिनांक 26.12.25 को आवेदक नरेश चन्द्र पुत्र श्री माधवा नन्द उप्रेती निवासी ग्राम रसूलपुर पोस्ट लालढांग थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार मो0नं0-8679166796 द्वारा स्वयं के मोबाईल फोन TECNO SPARK-8 कम्पनी खोने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया।

उक्त प्रार्थना पत्र पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा तत्काल CEIR PORTAL पोर्टल के माध्यम से थाना क्षेत्रान्तर्गत चिडियापुर क्षेत्र से बरामद कर फोन स्वामी के सुपुर्द किया गया।

खोया मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामी ने हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की गई।

*📢 आपके लिए ज़रूरी जानकारी:*

👉 यदि आपका मोबाइल गुम/चोरी हो जाए, तो तुरंत CEIR पोर्टल (www.ceir.gov.in) पर रजिस्टर करें।

🔒 CEIR पोर्टल की सुविधा:

गुम/चोरी मोबाइल को Block कर सकते हैं, बरामद होने पर Unblock करा सकते हैं।

ट्रेसिंग प्रक्रिया सरल और सुरक्षित है।

👉 इस जानकारी को अपने मित्रों और परिवारजनों तक ज़रूर पहुँचाएँ, ताकि अधिक से अधिक लोग CEIR पोर्टल की सुविधा का लाभ उठा सकें ।

*पुलिस टीम:-*

१- का0 691 जितेंद्र घिल्डियाल-CCTNS थाना श्यामपुर

२- का0 राहुल देव