November 23, 2024

उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष ने जनपद में अनुसूचित जाति वर्ग हेतु चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक की

हरिद्वार।

उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग के मा0 अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार रोशनाबाद में जनपद में अनुसूचित जाति वर्ग हेतु चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक की।
श्री मुकेश कुमार ने कहा कि अनुसूचित जाति समुदाय हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ वंचित, गरीब एवं वास्तविक लाभार्थी को मिलना चाहिए। इसके लिए उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ब्लाॅक एवं तहसील स्तर पर व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करें। कार्यालयों में फ्लेक्स बोर्ड आदि पर योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की जाये, जिससे आने वाले लोगों को जानकारी मिल सके।

बैठक में मा0 अध्यक्ष द्वारा समाज कल्याण, उद्यान, शिक्षा, डेयरी, पशुपालन, कृषि, मत्स्य, महिला कल्याण, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, पशु चिकित्सा, चिकित्सा, जलसंस्थान, गन्ना, पर्यटन आदि विभागों द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने प्रत्येक योजना में लाभार्थी के चयन में पूर्णं पारदर्शिता बरतने, छात्रवृत्ति वितरण में विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने अनुसूचित जाति बहुल बस्तियों में कैम्प लगाकर योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये तथा कहा कि यदि किसी योजना के क्रियान्वयन में कोई तकनीकी या अन्य कोई परेशानी आ रही है तो संबंधित विभाग, आयोग को लिखित सूचना दें। श्री मुकेश कुमार ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों से शौचालय निर्माण के संबंध में जानकारी ली तथा कहा कि यदि किसी कारणवश किसी परिवार में शौचालय नहीं बना है, तो तुरंत कार्यवाही करें। उन्होंने पिछले चार वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाए गए आवास की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस विभाग से अनुसूचित जाति समुदाय के उत्पीडन के सम्बन्ध में भी जानकारी ली। पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि शिकायतकत्र्ता की शिकायत पर तुरंत कार्यवाही की जाती है।

बैठक में सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नवनीत घिल्डियाल ने बताया कि एनआरएलएम के अंतर्गत 3255 समूह गठित हैं, जिनमें 1510 अनुसूचित जाति के हैं, इनमें से 1396 को रिवाल्विंग फंड के तहत 10 से 15 हजार की धनराशि प्रति समूह दे दी गयी है। 808 समूहों को सीआईएफ (सामुदायिक निवेश निधि) दे दी गयी है।
मा0 अध्यक्ष ने कहा कि अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों के लिए चल रही योजनाओं का वास्तविक लाभ वास्तविक लाभार्थी, वंचित एवं गरीबों को अवश्य मिलना चाहिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार श्री सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री बी0के0 मिश्रा, एसडीएम श्री गोपाल सिंह चौहान, एसडीएम भगवानपुर स्मृता परमार, उप जिलाधिकारी श्री अंशुल चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट श्री जगदीश लाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी डाॅ0 आनन्द भारद्वाज, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री अमन अनिरूद्ध, डीपीआरओ श्री रमेश चन्द्र त्रिपाठी, सहायक निदेशक मत्स्य श्री अनिल कुमार, सहायक निदेशक डेयरी श्री पीयूष आर्य, सचिव आयोग कविता टम्टा, लीगल एडवाइजर डा0 देव सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

You may have missed