जिलाधिकारी पाण्डेय ने हरमिलाप मिशन जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया

Jalta Rashtra News

हरिद्वार।

जिलाधिकारी, श्री विनय शंकर पाण्डेय ने बुद्धवार को हरमिलाप मिशन जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया।
औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सर्वप्रथम चिकित्सालय के आकस्मिक चिकित्सा कक्ष पहुंचे, जहां उन्होंने आकस्मिक चिकित्सा के सम्बन्ध में डाॅक्टरों से जानकारी ली। उन्होंने डाॅक्टरों के ड्यूटी कक्ष का जायजा लिया तथा कक्ष की छत पर सीलन दिखाई देने पर इसे तुरन्त ठीक करने के निर्देश दिये। उन्होंने हृदय रोग वार्ड का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी इसके पश्चात विभिन्न वार्डों में गये, जहां उन्होंने वार्डों में भर्ती मरीजों से मुलाकात की तथा उनकी कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से पूछा कि खाना ठीक मिलता है, समय पर मिल जाता है, दवाईयां समय पर मिल रही हैं। इस पर भर्ती मरीजों ने कहा हां। उन्होंने वार्डों के बेड में बिछी हुई चादरों तथा वहां की साफ सफाई आदि व्यवस्था को देखा। उन्होंने कपड़ों की धुलाई व्यवस्था, आक्सीजन प्लांट, एम0आर0आई0 मशीन के सम्बन्ध में भी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से जानकारी ली।
श्री विनय शंकर पाण्डेय ने जिला चिकित्सालय के औषधि भण्डार का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्टाॅक रजिस्टर का अवलोकन किया तथा रैबीज इंजेक्शन सहित विभिन्न दवाओं की भण्डार में मौजूदगी की जांच भी की।
जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण चिकित्सालय की साफ-सफाई की व्यवस्था का गहराई से जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सालय भवन में जगह-जगह छोटे-छोटे पेड़-पौंधे उगने तथा साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक न होने पर नाराजगी प्रकट की। उन्होंने कहा कि यह रूटीन कार्य हैं, इसमें ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये कि मैं औचक निरीक्षण कभी भी कर सकता हूं तथा निरीक्षण के दौरान अगली बार साफ-सफाई आदि की व्यवस्था दुरूस्त मिलनी चाहिये।
औचक निरीक्षण के दौरान श्री के0 के0 मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री अंशुल सिंह, उप जिलाधिकारी, डाॅ0 राजेश गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Next Post

उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष ने जनपद में अनुसूचित जाति वर्ग हेतु चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक की

हरिद्वार। उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग के मा0 अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार रोशनाबाद में जनपद में अनुसूचित जाति वर्ग हेतु चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक की। श्री मुकेश कुमार ने कहा कि अनुसूचित जाति समुदाय हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ वंचित, […]

You May Like

Subscribe US Now