*तीर्थ नगरी हरिद्वार को साफ स्वच्छ सुंदर जनपद बनने के लिए 2 माह 6 दिन से निरंतर चलाया जा रहा सफाई अभियान*
*जनपद को साफ स्वच्छ,सुंदर जनपद बनाने के लिए 31 जनवरी तक चलाया जा रहा है महा स्वच्छता अभियान*
*जिलाधिकारी ने महा स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को विभागवार रोस्टर किया जारी*
*मुख्यमंत्री के निर्देशन में जनपद को स्वच्छ,सुंदर,क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने का है लक्ष्य*
*मुख्यमंत्री का यह है सपना,* *साफ स्वच्छ हो हरिद्वार अपना*
*हरिद्वार । तीर्थ नगरी हरिद्वार को साफ स्वच्छ,सुंदर जनपद बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में सफाई अभियान ने 2 माह 6 दिन से निरंतर सफाई अभियान शहर से लेकर गांव कस्बों तक चलाया जा रहा है,जिसका असर अब धरातल पर दिखने लगा है।
जनपद को साफ स्वच्छ बनाने की दिशा में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित निरंतर प्रयासरत है, सफाई अभियान में ओर तेजी लाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों का विभागवार रोस्टर तैयार करते हुए 31 जनवरी तक जनपद में महा स्वच्छता अभियान पखवाड़ा चलाया जा रहा है।जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि स्वच्छता अभियान में जो जिम्मेदारी एवं दायित्व जिस अधिकारी को सौंपी गई है वह अपने दायित्वों का निर्वहन संवेदनशीलता के साथ करेंगे,जिससे कि तीर्थनगरी को साफ स्वच्छ,सुंदर जनपद बनाया जा सके।
*आज जनपद में चलाया गया महा स्वच्छता अभियान का विवरण*
*परिवहन विभाग एवं एन एच ए आई द्वारा चलाया गया सफाई अभियान*
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा ने अवगत कराया कि मुख्यमंत्री के “हरिद्वार स्वच्छ हो अपना” के संकल्प को साकार करने की दिशा में तथा जिलाधिकारी के निर्देशो के अनुपालन में जनपद हरिद्वार में परिवहन विभाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के संयुक्त तत्वावधान में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया गया।
इस अभियान में ARTO प्रशासन हरिद्वार, ARTO प्रवर्तन हरिद्वार, समस्त ARTO कार्यालय स्टाफ, इंटरसेप्टर टीम हरिद्वार, टास्क फोर्स गोवर्धनपुर एवं चिड़ियापुर, NHAI रूड़की, NHAI नजीबाबाद तथा NH-334A की सक्रिय सहभागिता रही।
अभियान के अंतर्गत हरिद्वार–दिल्ली, हरिद्वार–लक्सर एवं हरिद्वार–नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्गों पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। सड़क किनारों, सर्विस लेन, डिवाइडर, बस स्टॉप एवं सार्वजनिक स्थलों पर जमा कचरे की साफ-सफाई कराई गई तथा अपशिष्ट का सुरक्षित निस्तारण सुनिश्चित किया गया।
उन्होंने अवगत कराया कि अभियान के दौरान आमजन, वाहन चालकों एवं दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए सड़क पर कचरा न फैलाने, प्लास्टिक का सीमित उपयोग करने तथा वाहनों में गार्बेज बैग रखने हेतु प्रेरित किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि जनसहभागिता सुनिश्चित करते हुए इस प्रकार के स्वच्छता अभियानों को निरंतर जारी रखा जाएगा, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुंदर बने रहें।
*नेचर फाउंडेशन एवं नगर निगम द्वारा भी चलाया गया सफाई अभियान*

नेचर फाउंडेशन की अध्यक्ष किरन भटनागर ने अवगत कराया गया कि नेचर फाउंडेशन एवं नगर निगम द्वारा आज गंगा घाट की विडियो की सफाई साथ आस पास क्षेत्र की सफाई कराई गई।
*जिला प्रशासन की स्वच्छता अभियान के लिए अपील*
*अब न चलेगा कोई बहाना,*
*सफाई अभियान में सबको है आना*

More Stories
चिंतन शिविर में ‘विजन 2047’ पर मंथन
मुख्यमंत्री ने दिया विभिन्न विकास योजनाओं के लिए ₹ 11.80 करोड की धनराशि का अनुमोदन
प्लाईवुड क्षेत्र में क्यूसीओ अनुपालन को बढ़ावा देने हेतु भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून ने उद्योग बैठक का किया आयोजन