January 24, 2026

16 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई गई मतदात जागरूकता की शपथ

*16 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई गई मतदात जागरूकता की शपथ*

*जनपद के विभिन्न कार्यालयों एवं स्कूल,कॉलेजों में दिलाई गए मतदाता जागरूकता की शपथ*

*हरिद्वार ।16 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर में जिला अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जिला कार्यालय में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर उपस्थित समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी निर्वाचनों में बिना किसी प्रलोभन एवं भेदभाव के अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

उन्होंने युवा मतदाताओं से आवाहन किया ही जो युवा मतदाता जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली ही वह अपना नाम मतदाता सूची में आवश्यक दर्ज कराए तथा अपना फोटो पहचान पत्र भी आवश्यक बनाए ताकि सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।

जनपद के विभिन्न स्कूल कॉलेजों एवं कार्यालयों में छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों तथा कार्यालयों में अधिकरियों एवं कर्मचारियों को मतदाता की शपथ दिलाई गई।

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर, केवी इंटर कॉलेज लक्सर,जीजीआईसी बुग्गावाला हरिद्वार में छात्र छात्राओं को मतदाता की शपथ दिलाई गई तथा जल निगम कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मतदाता की शपथ ली।