January 24, 2026

तीर्थ नगरी हरिद्वार को साफ स्वच्छ सुंदर जनपद बनने के लिए 2 माह 7 दिन से निरंतर चलाया जा रहा सफाई अभियान

*तीर्थ नगरी हरिद्वार को साफ स्वच्छ सुंदर जनपद बनने के लिए 2 माह 7 दिन से निरंतर चलाया जा रहा सफाई अभियान*

*जनपद को साफ स्वच्छ,सुंदर जनपद बनाने के लिए 31 जनवरी तक चलाया जा रहा है महा स्वच्छता अभियान*

*जिलाधिकारी ने महा स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को विभागवार रोस्टर किया जारी*

*मुख्यमंत्री के निर्देशन में जनपद को स्वच्छ,सुंदर,क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने का है लक्ष्य*

*मुख्यमंत्री का यह है सपना,*  *साफ स्वच्छ हो हरिद्वार अपना*

*हरिद्वार । तीर्थ नगरी हरिद्वार को साफ स्वच्छ,सुंदर जनपद बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में सफाई अभियान ने 2 माह 7 दिन से निरंतर सफाई अभियान शहर से लेकर गांव कस्बों तक चलाया जा रहा है,जिसका असर अब धरातल पर दिखने लगा है।

जनपद को साफ स्वच्छ बनाने की दिशा में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित निरंतर प्रयासरत है, सफाई अभियान में ओर तेजी लाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों का विभागवार रोस्टर तैयार करते हुए 31 जनवरी तक जनपद में महा स्वच्छता अभियान पखवाड़ा चलाया जा रहा है।जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि स्वच्छता अभियान में जो जिम्मेदारी एवं दायित्व जिस अधिकारी को सौंपी गई है वह अपने दायित्वों का निर्वहन संवेदनशीलता के साथ करेंगे,जिससे कि तीर्थनगरी को साफ स्वच्छ,सुंदर जनपद बनाया जा सके।

*आज जनपद में चलाया गया महा स्वच्छता अभियान का विवरण*

*बीएचईएल द्वारा भी चलाया गया सफाई अभियान*

बीएचईएल नगर प्रशासक संजय पवार ने अवगत कराया है कि बीएचईएल टाउनशिप एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा फायर गेट चौराहा शास्त्री मार्ग से मुख्य अस्पताल बीएचईएल तक व्यापक सफाई अभियान चलाया गया।

*खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा चलाया जा रहा अपने अपने क्षेत्रों में सफाई अभियान*

खण्ड विकास अधिकारी खानपुर ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत कानेवाली, पौडोवा गिद्धावाली क्षेत्रांतर्गत साफ सफाई कार्य कराया गया तथा 09 कुंटल कूड़ा कचरा एकत्रित किया गया।

खण्ड विकास अधिकारी रूड़की ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत बड़ेडी राजपुतान, दौलतपुर क्षेत्रांतर्गत साफ़ सफाई का कार्य किया गया।

*जिला प्रशासन की स्वच्छता अभियान के लिए अपील*

*अब न चलेगा कोई बहाना,*

*सफाई अभियान में सबको है  आना