August 21, 2025

प्रदेश में सभी पुलिसकर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश के निर्देश जारी

 

 

देहरादून।

प्रदेश के थानों चौकियों और पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के लिए बड़ी खुशखबरी है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आदेश जारी कर पूरे प्रदेश में सभी पुलिसकर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश देने के निर्देश जारी किए हैं। अभी तक यह व्यवस्था पर्वतीय जिलों के पुलिस कर्मियों के लिए थी। अब महानिदेशक अशोक कुमार ने पूरे प्रदेश में पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने की आदेश जारी कर दिए हैं। थानों में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को रोटेशन के हिसाब से साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा। इसके साथ परिवार में जन्मदिन और शादी की सालगिरह के लिए भी अवकाश दिया जाएगा। साप्ताहिक अवकाश पर रहने वाले पुलिसकर्मी को रिजर्व ड्यूटी के लिए आपात स्थिति में बुलाया जा सकता है ।

एडवोकेट अरुण भदोरिया ने भी लिखा था पत्र

पुलिस वेलफेयर के लिए काम करने वाले हरिद्वार के वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने भी पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को तमिलनाडु प्रदेश की तर्ज पर साप्ताहिक अवकाश देने की मांग की थी।

You may have missed