देहरादून।
राजधानी देहरादून के एक नशा मुक्ति केंद्र में लड़कियों के साथ दुष्कर्म और मारपीट का मामला सामने आया है। नशा मुक्ति केंद्र की लड़कियों के बयान के आधार पर नशा मुक्ति संचालक विद्या दत्त रतूड़ी और वार्डन विभा सिंह के खिलाफ धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और वॉर्डन को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आरोपी नशा मुक्ति केंद्र संचालक फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
बीते 5 अगस्त, 2021 की शाम क्लेमेंनटाउन क्षेत्र स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र से चार लड़कियां फरार हो गई थीं। इस मामले में क्लेमेंनटाउन थाना पुलिस की टीम ने चारों लड़कियों को शुक्रवार रात कोतवाली क्षेत्र त्यागी रोड के होटल से पकड़ लिया। पुलिस ने उनके परिजनों को भी बुलाया। पुलिस के मुताबिक लड़कियों ने बयान दिया है कि नशा मुक्ति केंद्र का संचालक विद्या दत्त रतूड़ी उनके साथ लगातार बलात्कार और मारपीट करता था।
इस मामले में सीओ सदर अनुज कुमार ने बताया कि पीडि़त लड़कियों के बयान के आधार पर नशा मुक्ति केंद्र संचालक और वॉर्डन के खिलाफ धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया है और वॉर्डन विभा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। नशा मुक्ति केंद्र संचालक विद्या दत्त रतूड़ी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
More Stories
अवैध खनन पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी
जिलाधिकारी के निर्देशो पर गौवंश के बचावों को लेकर जनपद के विभिन्न स्थानों पर झापेमारी
चिकित्सालय में मिली 02 वर्ष से एक्सपायरी डेट की दवाई