*हरकी पौड़ी पर 25 जनवरी को होगा विराट हिन्दू सम्मेलन*
-आरएसएस के प्रांत प्रचारक भी होंगे सम्मिलित
हरिद्वार।संघ के शताब्दी कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार 25 जनवरी को गंगा तीर्थ नगरी के पवित्र स्थल हर की पौड़ी पर एक भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए हिंदुत्वनिष्ठ संगठनों द्वारा जनसंपर्क अभियान तेज किया गया है।
श्रीगंगा हिन्दू सम्मेलन समिति के संयोजक उज्ज्वल पंडित ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह की श्रृंखला में ये भव्य आयोजन पहली बार हर की पैड़ी पर आयोजित किया जा रहा हैं। हर की पैड़ी की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग पर सम्मेलन की तैयारियां को अंतिम रूप देते हुए, सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं।
*हर की पौड़ी पर हिंदुत्व जागरण और समाज एकजुट करने का संदेश*
मां गंगा हिंदू सम्मेलन समिति के तत्वावधान में आयोजित इस सम्मेलन के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही हैं। समिति के संरक्षक व गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने बताया कि यह सम्मेलन दोपहर 2 बजे मां गंगा की पावन भूमि पर संजय ब्रिज के पास हर की पौड़ी पर होगा, जहां हिंदुत्व जागरण और हिंदू समाज को एकजुट करने का संदेश दिया जाएगा।
*हरिद्वार में हिंदुत्व जागरण का सम्मेलन*
अध्यक्ष नितिन गौतम ने वर्तमान कालखंड को सनातन और हिंदू समाज के लिए स्वर्णिम युग बताते हुए कहा कि 500 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण इस पीढ़ी का सौभाग्य है। इसी चेतना को
वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण इस पीढ़ी का सौभाग्य है। इसी चेतना को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से हरिद्वार में इस विशाल सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की गई है। उन्होंने दावा किया कि सम्मेलन में हरिद्वार सहित उत्तराखंड और अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में सनातनी, संत, धर्मप्रेमी और प्रबुद्ध जन शामिल होंगे। गंगा सभा का उद्देश्य इस आयोजन के माध्यम से हिंदुत्व की चेतना को जन-जन तक पहुंचाना और मां गंगा की धरती से विश्व को एक सशक्त संदेश देना है।
सम्मेलन के मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉ शैलेन्द्र जी रहेंगे, उनके अलावा साधु संत तीर्थ पुरोहित और पंडा समाज के प्रतिनिधि भी हिंदू सम्मलेन में हिस्सा लेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से गंगा घाटों पर गैर हिंदुओं के प्रवेश वर्जित किए जाने का मामला भी चर्चा में है, उम्मीद की जा रही है कि ये विषय भी हिंदू सम्मेलन की चर्चा के केंद्र में रहेगा।

More Stories
गणतंत्र दिवस से पूर्व एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश किए जारी
SSP हरिद्वार के निर्देश पर हरिद्वार में चलाया गया रिफ्लेक्टर टेप अभियान
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर संविधान के प्रति आस्था