January 25, 2026

16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रुद्रप्रयाग में विविध जागरूकता कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं ने ली मतदान की शपथ

16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रुद्रप्रयाग में विविध जागरूकता कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं ने ली मतदान की शपथ*

16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद रुद्रप्रयाग में मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वीप टीम द्वारा भी मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से कई गतिविधियां संचालित की गईं।

मुख्य कार्यक्रम पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, रुद्रप्रयाग में आयोजित किया गया, जहां छात्र-छात्राओं ने निबंध लेखन, भाषण सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की थीम “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” एवं “मेरा भारत, मेरा वोट” रखी गई, जिसके माध्यम से युवाओं को लोकतंत्र की मूल भावना से जोड़ा गया।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष संतोष रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी विपिन जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा) अजय चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्य अतिथियों द्वारा सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अधिकारियों को मतदान की शपथ दिलाई गई। शपथ के माध्यम से सभी ने निष्पक्ष, निर्भीक एवं जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।

नगर पालिका अध्यक्ष संतोष रावत ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की आत्मा है और प्रत्येक मतदाता की सहभागिता से ही मजबूत लोकतंत्र का निर्माण संभव है। उन्होंने युवाओं से आगे आकर शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की अपील की। मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट ने कहा कि मतदान का अधिकार हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है, जिसका उपयोग कर हम राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज के विद्यार्थी ही कल के जागरूक मतदाता हैं।

सहायक निर्वाचन अधिकारी विपिन जोशी ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निरंतर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग में प्रत्येक चुनाव के साथ मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो रही है।

कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कैम्पस एंबेसडरो को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन भुवनेश्वरी चंदानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर पीएम प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह जेठूरी, अध्यापक संतोष पंवार, मनोज थापा, स्वीप से सहायक समन्वयक डॉ. विनोद यादव,विजय चौधरी

नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न बीएलओ सहित,दिव्याग मतदाता, बड़ी संख्या में शिक्षक, अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।