January 25, 2026

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर संविधान के प्रति आस्था

*हरिद्वार पुलिस*

*राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर संविधान के प्रति आस्था*

*पुलिस कर्मियों ने ली मताधिकार का प्रयोग की शपथ*

*पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में एसपी/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर द्वारा दिलाई गई शपथ*

*जनपद के सभी थाना, कार्यालयों और शाखाओं में भी शपथ कार्यक्रम आयोजित*

आज दिनांक २४.०१.२०२६ को राष्ट्रीय मताधिकार दिवस के अवसर पर एसपी/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर द्वारा पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में जवानों को जाति/धर्म आदि प्रलोभनों से दूर रहकर मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई।

उक्त शपथ कार्यक्रम जनपद के सभी थाना, कार्यालयों और शाखाओं में भी आयोजित किया गया।