*रुद्रप्रयाग में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, निकली भव्य प्रभात रैली*
*जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने किया ध्वजारोहण, अधिकारों के साथ कर्तव्यों के पालन का दिलाया संकल्प*
77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जनपद रुद्रप्रयाग में गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास, उत्साह एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में आयोजित हुआ।
प्रातः 8:00 बजे स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा जिला अस्पताल से रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार होते हुए पेट्रोल पंप तिराहा तक भव्य प्रभात रैली निकाली गई। रैली में देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत छात्र-छात्राओं, आमजन, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवकों सहित विभिन्न वर्गों की सहभागिता रही। प्रतिभागियों ने तिरंगा लहराते हुए राष्ट्रभक्ति के नारे लगाए। रैली के माध्यम से आमजन को यूसीसी (समान नागरिक संहिता) के संबंध में भी जागरूक किया गया।
तत्पश्चात जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय कार्यालयों एवं विद्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में जिलाधिकारी प्रतीक जैन द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा संविधान हमारे लोकतंत्र की आत्मा है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हम अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी निष्ठापूर्वक पालन करने का संकल्प लें तथा राष्ट्र की एकता, अखंडता और प्रगति में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें

More Stories
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों में दिलाई गई स्वच्छता की शपथ
गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोक भवन में स्वल्पाहार कार्यक्रम आयोजित हुआ
गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें