April 4, 2025

आध्यात्मिक एवं सामाजिक संस्था आत्मचिंतनम् परिवार की ओर से हरियाली तीज पर्व कार्यक्रम का आयोजन

 

हरिद्वार।

आध्यात्मिक एवं सामाजिक संस्था आत्मचिंतनम् परिवार की ओर से महिला विंग का गठन करते हुए हरियाली तीज पर्व पर का कार्यक्रम कल रविवार को ज्वालापुर शंकर आश्रम स्थित एक स्थानीय होटल में महिलाओ द्वारा आयोजित किया गया।जिसमे महिलाओं ने सपरिवार कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आत्मचिन्तनम परिवार के अध्यक्ष पं. उमा शंकर वाशिष्ठ व संचालन अभिनन्दन गुप्ता द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की  मुख्य अतिथि श्रीमती डॉ. मनु शिवपुरी ब्राण्ड एम्बेसडर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, रही जिन्होने वन्दना सारस्वत वाइस प्रिन्सिपल भागीरथी पब्लिक स्कूल एवं चौक बाजार भाजपा मंडल अध्यक्ष आशुतोष चक्रपाणि, एडवोकेट शगुन कपिल, निशा गुप्ता जी, पुनम वाशिष्ठ के साथ मिलकर दीप प्रजलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कीया । इस मौके पर आत्मचिन्तनम परिवार की रूप रेखा एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए महामंत्री अंकुर पालीवाल ने कहा कि इस संस्था का हमारा मुख्य उद्देश्य संस्कृति ,परम्पराओ,का संरक्षण, के साथ साथ समाज सेवा के कार्य को कर जन जागरूकता को बढ़ावा देना है।
संस्कृतिक कार्यक्रम में मनस्वी पालीवाल, प्राप्ति शर्मा, ऐश्वर्य सिखौला, निशिथीनि गुप्ता, आरना वर्मा ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। श्वेता पालीवाल, मृदुल शर्मा, अभिनन्दन गुप्ता जी द्वारा गायन प्रस्तुती की गयी।
कार्यक्रम मे संस्कृतिक उदबोदन – प्रज्ञा वशिष्ठ, रचना पालीवाल, वन्दना वशिष्ठ, आशु वर्मा ने रख अपनी परम्पराओं का निर्वाह विदेशी छाप से दूर रख करने के लिए दिया।
अतं मे अध्यक्ष उमाशंकर वाशिष्ठ जी ने संस्था के साथ सभी को जूडकर एवं समाज मे संस्कृतिक और परम्पराओं के निर्वाह हेतू जागरूकता लाते हुए सभी का धन्यवाद दिया ।
आयोजन मण्डल में – इति सिखौला, उपासना शर्मा, ज्योती शर्मा, आरती धीमान, रेखादत्त शर्मा, आशी शर्मा, शिल्पी वर्मा, पूजा श्रीकुन्ज, पुनम वशिष्ठ, सुदेश शर्मा, मंजु श्रोत्रीय, निशा गुप्ता, प्रमिला कौशिक, नन्दनी शर्मा, कविता वशिष्ठ, स्वाती शर्मा, शुभांगी कौशीक, हिमानी गोस्वामी सपरिवार शामिल रही।