November 25, 2024

भेल हरिद्वार की हीप इकाई ने पहले 500 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा ब्लॉक-3 में पीतरो कारनाघी सीएनसी वर्टिकल बोरिंग मशीन का निर्माण कार्य सफलतापूर्वक किया

आधुनिक तकनीक है, भविष्य का आधार”- डा. नलिन सिंघल

हरिद्वार।

बीएचईएल हरिद्वार की हीप इकाई ने अपने पहले 500 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का निर्माण तथा ब्लॉक-3 में पीतरो कारनाघी सीएनसी वर्टिकल बोरिंग मशीन के आधुनिकीकरण का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। बीएचईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डा. नलिन सिंघल ने बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री संजय गुलाटी की उपस्थिति में दोनों ही मशीनों का उद्घाटन किया। डा. सिंघल ने प्रभाग के विभिन्न कार्य क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया एवं उत्पादन सम्बंधी जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में डा. नलिन सिंघल ने कहा कि विश्व स्तरीय इंजीनियरिंग उपक्रम होने के नाते बीएचईएल को अपनी तकनीकी उत्कृष्टता बरकरार रखनी होगी। डा. सिंघल ने बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का निर्माण कर बीएचईएल ने राष्ट्र के प्रति अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व की भी पूर्ति की है । आईआईओटी तकनीक के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इसकी मदद से कंपनी की उत्पादन क्षमता का विस्तार होगा। श्री संजय गुलाटी ने कहा कि लगातार बदलते हुए वैश्विक बाजार की यह आवश्यकता है कि हम समय की मांग को समझें और आधुनिकतम तकनीकों को अपनाकर इस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जैसे श्रेष्ठ उत्पाद बनाएं।

उल्लेखनीय है कि बीएचईएल ने सीएसआईआर तथा आईआईपी के साथ मिलकर इस कंसंट्रेटर का निर्माण किया है। इस कंसंट्रेटर में प्रेशर वैक्यूम स्विंग एडसरप्शन तकनीक का प्रयोग किया गया है। इसी तरह आईआईओटी तकनीक के अंतर्गत नवीनीकृत मशीन में अनेक उन्नत सेंसर लगाए गए हैं जिनसे मशीन के विभिन्न मापदंडों के निरीक्षण में मदद मिलती है। इन अवसरों पर अनेक महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि तथा कर्मचारी आदि उपस्थित थे।