November 26, 2024

धर्मनगरी हरिद्वार में रूस की स्पूतनिक वैक्सीन लगनी शुरू

हरिद्वार।
धर्मनगरी हरिद्वार में रूस की स्पूतनिक वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। निजी अस्पताल में दो दिन में 75 लोगों को स्पूतनिक का टीका लगवाया है। शहर के रानीपुर मोड़ स्थित ग्लोबल मेडिकल हेल्थ केयर में स्पूतनिक टीकाकरण शुरू किया गया है।
डा. सुमन्तु विरमानी ने बताया कि स्पूतनिक कोरोना वैक्सीन को रखने के लिए माइनस 25 डिग्री तापमान की जरूरत होती है। जिसके लिए उनका हॉस्पिटल में यह सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा अन्य कई मानकों पर भी खरा उतरने पर वैक्सीन लगाने के लिए शहर में एक मात्र उन्हें अधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि एक डोज का शुल्क 1145 रुपये निर्धारित किया गया है। लोग दोनों डोज लगवा लें। इसलिए एक साथ दोनों डोज का 2290 रुपये ले लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोमवार को 35 और मंगलवार को 40 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

You may have missed