हरिद्वार।
जनपद के कई गांवों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कई ग्राम प्रधानों ने शुक्रवार को खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन से मुलाकात की और उनसे आग्रह किया कि उनके क्षेत्र की समस्याओं को सरकार के समक्ष उठाया जाए।
इस दौरान विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन में किसानों को आश्वस्त किया कि जल्दी ही सभी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिला जाएगा और सभी समस्याओं से संबंधित मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंप कर उनका प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराया जाएगा। इस दौरान खानपुर, लक्सर, नारसन और रुड़की विकासखंड क्षेत्रों के कई ग्राम प्रधान शामिल रहे। विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने इस दौरान सभी प्रधानों को आश्वस्त किया कि वह क्षेत्र के समग्र विकास के लिए कृत संकल्प हैं। ग्रामों का समुचित विकास भाजपा की सरकार करने में जुटी हुई हैं।
More Stories
शीतकालीन यात्रा के लिए राज्य सरकार के प्रयासों को प्रधानमंत्री ने बार-बार सराहा
बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल, मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला, विशिष्ट विभूतियों ने किया कैंसर हाॅस्पिटल का भूमि पूजन
समाजसेवी खटाना ने पेयजल निगम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए