हरिद्वार।
मंगलौर कोतवाली में भाजपा विधायक के सामने पार्टी नेता की पिटाई मामले पर पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लिया है। मामले में पुलिस मुख्यालय ने जांच के आदेश देते हुए फिलहाल मारपीट के आरोप में मंगलौर कोतवाली प्रभारी यशपाल बिष्ट का तबादला कर दिया है।
मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस मुख्यालय ने जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि मंगलौर कोतवाली में भाजपा नेता की पिटाई का मामला सामने आया था। इस दौरान भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल भी कोतवाली में ही मौजूद थे। भाजपा नेता की पिटाई पर पार्टी नेताओं ने नाराजगी जाहिर की और मामला मुख्यमंत्री दरबार तक पहुंचा गया। हालांकि, काफी दबाव के बाद अब इस मामले की जांच की जा रही है। उधर यशपाल बिष्ट का रुड़की में तबादला कर दिया गया है। मामला सामने आने के बाद माना जा रहा था कि कोतवाली प्रभारी के खिलाफ सीधी कार्रवाई की जा सकती है या उनका तबादला किसी दूरस्थ क्षेत्र में किया जा सकता है, लेकिन इनमें से कुछ भी नहीं हुआ। फिलहाल इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।
बता दें कि मंगलौर कोतवाली का एक वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें मंगलौर पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं को लाठी-डंडों से पीटती नजर आ रही है। वीडियो में भाजपा के काफी कार्यकर्ता और नेता भी दिखाई दे रहे हैं। खास बात ये है कि ये सब किस्सा झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के सामने हुआ ।
More Stories
एसएसपी की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय सभागार में अपराध गोष्ठी आयोजित
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने की केदारनाथ यात्रा की समीक्षा बैठक
मा0 सीएम की इस साल न हो आईएसबीटी पर distress visit: डीएम