रुड़की।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र में लाठर देवा गांव के पास गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक दंपति और बच्चे को कुचल दिया। बाप और सात साल के बेटे की ट्रक के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक खानपुर थाना क्षेत्र के रूहाल्की गांव निवासी छोटा गुरुवार को अपनी पत्नी और सात साल के बेटे के साथ बाइक से यूपी के सहारनपुर जा रहा था। तभी बीच रास्ते में लाठरदेवा गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में छोटा और उनका सात साल का बेटा ट्रक के नीचे आ गए और उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छोटे की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले छोटे की घायल पत्नी को हॉस्पिटल में भेजा। वहीं दोनों शवों को कब्जे में लेकर रुड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी मामले की सूचना दी थी। इसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे।
More Stories
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर परमार्थ निकेतन से प्रेम, धर्म और सत्य के पथ पर चलने का आह्वान
मुख्यमंत्री धामी से मुख्यमंत्री आवास में आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की
मुख्यमंत्री धामी से मुख्यमंत्री आवास में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल श्री भगत सिंह कोशियारी ने शिष्टाचार भेंट की