हरिद्वार।
हरिद्वार रोशनाबाद के जिला कारागार में अब कैदी फिल्में भी देख सकेंगे। इसके लिए प्रत्येक बैरक के बंदियों को हर रोज सुबह 12:00 बजे देश भक्ति व अध्यात्मिक फिल्में दिखाई जाएंगी। जिसके लिए हरिद्वार के जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने एक मिनी सिनेमा जेल में बनाया है, जिसका नाम प्रेम मंदिर सिनेमा रखा है। इस मिनी सिनेमा को 02 हफ्ते में तैयार किया गया है जिसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से कैदियों को फिल्में दिखाई जा रही हैं। कैदियों द्वारा इसमें अंधेरा करने के लिए जेल में रखे कंबलों का उपयोग किया गया है जिससे साउंड भी इफेक्ट नहीं हो रही है। जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने इसके पीछे उद्देश्य बताते हुए कहा कि कैदी धार्मिक व देशभक्ति फिल्में देखकर अपराध की दुनिया को छोड़ जेल के जाने के बाद अच्छा जीवन जी सकें। मनोज कुमार आर्य ने बताया कि जिला कारागार में बंदियों के तनाव को कम करने के लिए लगातार हमारे द्वारा प्रयास किया जा रहा है इससे पहले हमने हरिद्वार जेल में कृष्ण लीला का भी मंचन आयोजित करवाया था जो कि सफल आयोजन रहा था।
More Stories
नगर निगम, हरिद्वार द्वारा भूमि के क्रय में अनियमितताओं प्रकरण को लेकर उत्तराखण्ड शासन ने की कार्रवाई में तेजी
आश्रितों को मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में 50-50 लाख की सहायता राशि के चेक प्रदान किये
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित हुयी यूपीसीएल की 125 वीं बोर्ड बैठक