हरिद्वार।
कुवैत स्थित अल्चानीम इंडस्ट्रीज की सहायक कम्पनी किरबी बिल्डिंग सिस्टम्स एण्ड स्ट्रक्चर्स इंडिया प्रा० लिo ने हरिद्वार में कोविड 19 की महामारी और स्थानीय स्तर पर सरकारी अस्पतालों मे ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए अपने सामाजिक दायित्व के तहत स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार, सिविल हॉस्पिटल रूडकी के लिए 500 एल०पी०एम० का ऑक्सीजन प्लांट किरबी इंटरनेशनल के मैनेजिंग डायरेक्टर डी० राजू ने शुक्रवार को उत्तराखण्ड के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी को भेंट किया। जिससे भविष्य में दीर्घकालिक स्वास्थ्य सेवा क्षमता की पूर्ति होती रहे।
पूर्व में भी इस महामारी से लड़ने के लिए किरबी इंडिया ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत स्थानीय प्रशासन का सहयोग किया। डी० राजू के अनुसार हम अपने कर्मचारियों, उनके परिवारों और स्थानीय लोगों को अपनी सफलता के लिए महत्वपूर्ण अंग मानते हैं और इसलिए वर्तमान संकट को दूर करने में मदद करना हम नैतिक कर्तव्य मानते हैं। डी० राजू ने सरकार एवं स्थानीय प्रशासन के द्वारा कोविड 19 के दौरान उद्योगों और आमजन के लिए उठाये गये कदमों की प्रशंसा की तथा उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस विकट समय में हमें सबसे जरूरी जरूरतों की पहचान कर समाज सेवा का अवसर प्रदान किया।
धीरेन्द्र चौहान (डी० जी० एम०एच०आर०) ने बताया कि किरबी बिल्डिंग सिस्टम्स दुनिया की सबसे बड़ी प्री इंजीयिर्ड बिल्डिंग कम्पनियों में से एक हैं और कुवैत स्थित बहुराष्ट्रीय और बहु-अरब डॉलर के व्यापार समूह अल्घानीम इंडस्ट्रीज की 100 प्रतिशत सहायक कम्पनी हैं, जो निजी स्वामित्व वाली सबसे बड़ी कम्पनीयों में से एक हैं। किरबी कुवैत, संयुक्त अरब अमीरात, वियतनाम और भारत में विनिर्माण संयंत्रों के साथ वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक पीईबी उत्पादन करता है। कम्पनी की उत्पादन क्षमता सालाना 400,000 मीट्रिक टन से अधिक है। किरबी हरिद्वार में 1000 से अधिक व्यक्ति प्रत्यक्ष और इससे कहीं ज्यादा अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार पाना हैं।
इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर डी० राजू के साथ किरबी हरिद्वार के वरिष्ठ अधिकारी स्विन्द्रपाल सिहं (वाईस प्रेसिडेंट–ऑपरेशन्स), सुधीर मेहता (असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट – एच०आर०) तथा धीरेन्द्र चौहान (डी० जी० एम०एच०आर०) भी उपस्थित रहें।
More Stories
चारधाम मार्ग पर मिलेगा स्वच्छ और शुद्ध भोजन
आगामी चारधाम यात्रा हेतु पुलिस अधीक्षक यातायात जितेंद्र मेहरा ने किया यातायात पुलिस लाइन का निरीक्षण
आगामी आदि कैलाश एवं ओम पर्वत दर्शन यात्रा के सफल संचालन एवं सुगम व्यवस्थाओं हेतु गठित टीम जिलाधिकारी को सौंपेगी रिपोर्ट