November 23, 2024

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन दर्शन महान: प्रो महावीर अग्रवाल

हरिद्वार। पतंजलि विश्वविधालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर महावीर अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन दर्शन महान है। उनके दिखाए रास्ते पर चलकर ही देश का समग्र विकास और मानवता की सच्ची सेवा की जा सकती है। उन्होंने सभी से महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन आदर्शों का अनुसरण करने का आह्वान किया।

प्रोफेसर महावीर अग्रवाल गांधी जयंती के मौके पर हरिद्वार नागरिक मंच की ओर से सेक्टर एक भेल स्थित गांधी उद्यान में आयोजित कार्यक्रम गांधी एक दर्शन और श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत जब अंग्रेजों की गुलामी सह रहा था तब देश को आजाद कराने के लिए महात्मा गांधी ने अहिंसा का रास्ता दिखाया जिसे पूरी दुनिया की मान्यता मिली। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का व्यक्तित्व बेहद विराट था अहिंसा परमो धर्म का मूल मंत्र देकर उन्होंने पूरी दुनिया को भारत का महान दर्शन प्रदान किया । उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व पर भी विस्तार से प्रकाश डाला और कार्यक्रम के आयोजन के लिए हरिद्वार नागरिक मंच साधुवाद दिया।

भेल के महाप्रबंधक कुलभूषण बत्रा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पूरे विश्व के नेता थे । उनके जीवन दर्शन का अनुसरण करके ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जय जवान जय किसान के नारे का जिक्र करते हुए उन्होंने दोनों महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। भेल के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग प्रमुख राकेश मानिकताला ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

हरिद्वार नागरिक मंच के संस्थापक अध्यक्ष सतीश जैन ने कहा कि महात्मा गांधी महानायक थे। हरिद्वार नागरिक मंच उनके जीवन आदर्शों के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए सदैव ऐसे ही कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।

हरिद्वार नागरिक मंच के अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि देश को सदैव महात्मा गांधी के दर्शन के अनुसरण की जरूरत है। स्वच्छता का संदेश देकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हम सभी को न केवल गंदगी से मुक्ति दिलाने की बात कही बल्कि विचारों की शुद्धता का भी मंत्र दिया। विचारों की शुद्धता रहेगी तो ही सकारात्मक सोच बनी रहेगी।

मंच की ओर से गंगा महोत्सव के चेयरमैन देवेंद्र शर्मा ने भी मंच की भावी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग ने कहा कि युवा पीढ़ी को महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरणा लेकर हिंसा रहित और विकास उन्मुख समाज बनाने के लिए काम करने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष प्राचार्य एसएमजेएन कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुनील बत्रा और हरिद्वार नागरिक मंच के महामंत्री राजेश शर्मा ने किया।

समारोह सचिव विश्वास सक्सेना और कुलभूषण शर्मा ने आगंतुकों का आभार जताया। इस अवसर पर समाज सेवा एवं पशु सेवा के क्षेत्र में काम करने वाले कई युवा समाजसेवियों पवन भगवा, अनिकेत गिरी, मनीष गुप्ता, आदित्य सक्सेना, मूक बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा, नवदीप अरोड़ा, विष्णु शर्मा, रिशु वालिया, मनीष लखानी, सौरभ कुमार, सुदीप बनर्जी, गौरीशंकर, विशाल अनेजा, दीपक प्रजापति, अंकुश कुमार, हनी कथूरिया आदि को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए हरिद्वार नागरिक मंच की ओर से सम्मानित किया गया। वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल कृष्ण बड़ौला को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र नाथ गोस्वामी, कांग्रेस नेता अनिल भास्कर, योगाचार्य योगी रजनीश अशोक गुप्ता राम गुप्ता समाजसेवी डॉ महेंद्र आहूजा, डॉ महेश राणा, रवि कश्यप राकेश मालवीय, अरविंद मावी, बलबीर सिंह रावत, बाबूलाल, मकसूद आलम, दुर्गा प्रसाद और सुरेंद्र गुप्ता, भाजपा नेता प्रमोद शर्मा, महेश कुमार, सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के एसके गुप्ता, मनोज खन्ना, विकास झा, श्रमिक नेता विकास कुमार सिंह, पूर्व पार्षद रवि धींगरा समाज सेविका संगीता प्रजापति बाबू सिंह आदि ने भी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस मौके पर एसएमजेएन कॉलेज के छात्र छात्राओं अनन्या भटनागर, मुकुल कुमार, और लक्ष्य जोशी ने रामधुन और गांधी दर्शन पर आयोजित भजन प्रस्तुत कर समा बांध दिया।

You may have missed