April 4, 2025

प्रदेश व्यापार मंडल शहर इकाई ज्वालापुर सदस्यों ने हरिद्वार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक को रामलीला की वस्तुएं भेंट की

हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मंडल शहर इकाई ज्वालापुर के अध्यक्ष व सदस्यों ने हरिद्वार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार जी को रामलीला की शुरुआत व सफल मंचन हेतु रामलीला की वस्तुएं भेंट की। हरिद्वार जेल में प्रथम बार रामलीला का मंचन किया जा रहा है।रामलीला की शुरुआत हेतु प्रदेश व्यापार मंडल शहर इकाई ज्वालापुर के पदाधिकरियों ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक का आभार व्यक्त किया और उनकी इस अनूठी पहल को भी सराहनीय कदम बताया। इस अवसर पर प्रदेश व्यापार मंडल शहर इकाई जवालापुर के अध्यक्ष एडवोकेट सागर कुमार, महामंत्री हरविंदर सिंह, पंडित राजीव तुम्बडिया और अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।