देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर (गुरुवार) को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी के दौरे को लेकर एक तरफ भाजपा गदगद नजर आ रही है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने पीएम मोदी के दौरे को उत्तराखंड के लिए नहीं बल्कि केवल भाजपा के लिए फायदेमंद बताया है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने पीएम मोदी के इस दौरे को केवल चुनावी स्टंट बताया है। कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि पीएम मोदी का यह दौरा भाजपा के लिए जरूर फायदेमंद हो सकता है, लेकिन इससे प्रदेशवासियों को कुछ मिलने वाला नहीं है।
पीएम नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर भाजपा में काफी जोश देखने को मिल रहा है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे के बाद प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनमानस में उत्साह है. साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में पार्टी के कई नेताओं से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलाकात कर सकते हैं। कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि उत्तराखंड के 70 फीसदी वन विभाग से देश की राजधानी दिल्ली सांस लेती है, लेकिन आज तक ग्रीन बोनस के नाम पर केंद्र सरकार केवल झूठे वादे करते आई है। कांग्रेस का कहना है कि पीएम मोदी अगर वाकई में उत्तराखंड के हितेषी हैं तो उन्हें उत्तराखंड के देश के प्रति इस प्राकृतिक योगदान को देखते हुए उत्तराखंड के लिए ग्रीन बोनस की छूट देनी चाहिए।
More Stories
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर