पौड़ी। देश की रक्षा में प्राणों का बलिदान देने की गौरवशाली परंपरा को निभाते हुए उत्तराखण्ड का एक और सपूत देश की सरहदों की निगहबानी करते हुए शहीद हो गया। सियाचिन में देश सुरक्षा के लिए अपना फर्ज निभाते हुए शहादत देने वाले इस वीर सैनिक का नाम है विपिन सिंह गुसाईं। रविवार को 57 बंगाल इंजीनियरिंग के 24 वर्षीय जवान पौड़ी गढ़वाल के ग्राम धारकोट निवासी विपिन सिंह गुसाईं के शहीद होने की दुःखद खबर आई है। गौरतलब है वीर भूमि कहे जाने वाले उत्तराखण्ड के वीर जवान हमेशा से देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करते आए हैं। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शहीद विपिन सिंह गुसाईं प्रदेश सर गर्व से ऊंचा कर दिया है। हालांकि उनके परिजनों के लिए यह दुखद खबर किसी बज्रपात से कम नहीं है। लेकिन पूरा देश इस जवान के बलिदान को नमन कर रहा है। शहीद जवान विपिन सिंह गुसाईं की शहादत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की है। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धनसिंह रावत ने भी शहीद गुसाईं की शहादत को नमन करते हुए ईश्वर से उनके परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
More Stories
एसएसपी की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय सभागार में अपराध गोष्ठी आयोजित
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने की केदारनाथ यात्रा की समीक्षा बैठक
मा0 सीएम की इस साल न हो आईएसबीटी पर distress visit: डीएम