
हरिद्वार। थाना बहादराबाद क्षेत्र में दुकानदार के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया है। रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने घटना का खुलासा करते हुए बताया की पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों से घटना में इस्तेमाल तमंचा व नकदी भी बरामद की गई है।
बता दें बीती 5 अक्टूबर को बहादराबाद के आत्मलपुर बौंगला, बहादराबाद क्षेत्र में परचून की दुकान चलाने वाले व्यापारी के साथ अज्ञात बदमाशों ने लूट की थी। जिसके संबंध में थाना बहादराबाद में सूचना दर्ज कराई गई थी। जिसको लेकर पुलिस टीम गठित कर अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाई गई। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गठित की गई टीम के द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर नहर पटरी लोहे का पुल के पास बनी मजार के समीप तीन मोटरसाइकिल सवार संदिग्धों को रोककर पूछताछ की गई। संदिग्धों ने पूछताछ में अपने नाम विक्की सैनी, मोहन व सचिन बताए। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा व नकदी बरामद की गई। एसपी सिटी ने बताया कि कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में 30 सितंबर को एक महिला से छीना गया एमआई कंपनी का मोबाइल फोन भी इन्हीं के पास से बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया है।

More Stories
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों में दिलाई गई स्वच्छता की शपथ
गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोक भवन में स्वल्पाहार कार्यक्रम आयोजित हुआ
गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें