हरिद्वार। औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में युवक ने धारदार हथियार से अपना गला काट कर आत्महत्या का प्रयास किया है। सिडकुल स्थित सैलो कंपनी चौक पर युवक ने अपने गले पर धारदार हथियार से वार किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायल युवक को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है। वहीं, पुलिस को युवक के पास से चाकू व एक ब्लेड मिला है। युवक के आत्महत्या करने के कारणों का पुलिस पता लगा रही है।
थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है, लेकिन युवक ने इशारे से जानकारी दी है कि उसने अपना गला स्वयं ही काटा है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, घायल युवक के साथी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह उसका मित्र है और मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पिछले कुछ समय से किसी लड़की से प्यार करता था और उसी से शादी भी करना चाहता था लेकिन लड़की के पिता उनकी शादी करवाने से इनकार कर रहे थे। जिस कारण घायल युवक परेशान चल रहा था।
More Stories
जनपद हरिद्वार के समस्त विकासखंडों में अल्ट्रा पूअर सपोर्ट, एंटरप्राइजेज और सीबीओ लेवल के एंटरप्राइजेज की स्थापना की गई
रोटरी इंटरनेशनल में नई टीम ने संभाली कमान
शांति व्यवस्था भंग करने पर अलग अलग मामलों में 02 दबोचे