हरिद्वार। जिलाधिकारी (विनय शंकर पाण्डेय) हरिद्वार द्वारा सोमवार को जनपद के तहसील भगवानपुर क्षेत्र से लगातार आ रही अवैध खनन/ भंडारण की शिकायतों के क्रम में कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। गत कई दिवसों से क्षेत्र से लगातार अवैध खनन की शिकायतें मिलने के कारण राजस्व/खनन एवम पुलिस विभागों द्वारा रात में भी कार्यवाही की गई।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा अवैध खनन/भंडारण में लिप्त करेस्रो पर कड़ी कार्यवाही निर्देशो के क्रम में उप जिलाधिकारी भगवानपुर एवम भूवैज्ञानिक/ खनन अधिकारी द्वारा तहसील के बुग्गावाला क्षेत्र में करेस्रो का निरीक्षण किया। निरिक्षण के दौरान 02 करेस्रो क्रमसः न्यू जय भवानी एवम नीलकंठ करेस्रो को अवैध खनन/ भंडारण करने एवम अनिमियता पाए जाने पर अग्रिम आदेशो तक सीज किया गया, दोनो करेस्रो पर लगभग 1.5 करोड़ की अर्थ दंड बसूली की संस्तुति भी की गई।
उक्त के अतिरिक्त अन्य निर्माणाधीन कर्सर की जे0सी0बी0 मशीन को सीज करते हुए अवैध खनन/ भंडारण की कर आख्या भेजी गई।
अन्य कर्सर (गणेश), पर भी अवैध/ भंडारण खनन के अंतरगत लगभग 65 लाख का जुर्माना लगाया गया।
लगातार अवैध खनन/ परिवहन कि शिकायतों पर प्रशासन के सख्त रवैए से एक ओर खनन माफिया सख्ते में है वही अवैध खनन के कारोबारियों में हड़कप मचा हुआ है। जनपद में अवैध खनन/ परिबहन/ भंडारण को लेकर जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा समस्त राजस्व/खनन एवम वन, पुलिस सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए गए है।
More Stories
आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सीसीआर हरिद्वार मे ली गयी मीटिंग
आगामी बैसाखी स्नान व चारधाम यात्रा सकुशल संपन्न कराने हेतु हरिद्वार पुलिस की कसरत जारी
चारधाम यात्रा की तैयारियों के बीच हरिद्वार पुलिस की कसरत