देहरादून। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से फोन कर प्रदेश में बारिश के बाद राहत कार्यों का जायजा लिया। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पार्टी संगठन के सभी कार्यक्रम आगामी 24 अक्तूबर तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं। प्रदेश में कोरोना काल में राहत कार्यों के लिए स्थापित कॉल सेंटर पूर्व की भांति कार्य कर रहे है और बूथ स्तर तक जुड़े है।
उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन आपदा की घड़ी में पीड़ितों के साथ कन्धा से कन्धा मिलाकर खड़ी है और हर जरुरतमन्द तक मदद के हाथ पहुचेंगे। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत के साथ आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। राहत व बचाव कार्यों में जुटे कर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए सीएम धामी ने बचाव कार्य की समीक्षा भी की। आपको बता दें कि उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से रही बारिश की वजह से 46 लोगों की मौत हो चुकी है।
More Stories
मुख्य सचिव ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में बैठक ली
विकास के साथ विरासत का संरक्षण हमारी प्राथमिकता : सीएम