हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक अधेड़ के द्वारा एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़ता के परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को दी तहरीर में पीडि़ता के परिजनों ने बताया की उनकी 17 वर्षीय बेटी बाजार से जब जाती थी तक क्रोकरी दुकान का स्वामी अजय सेठी निवासी ज्वालापुर हरिद्वार उनकी बेटी को परेशान करता था तथा उसका मोबाईल नम्बर मांगता था। इतना ही नहीं आरोपी नाबालिग को दुकान में सामान खरीदने के लिए भी बुलाता था। इतना ही नहीं बीती रात आरोपी अजय सेठी ने नाबालिग का हाथ पकड़ लिया और उसके साथ अभद्रता करने लगा। नाबालिग ने तत्काल इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है।
More Stories
जनपद के शासकीय/गैर शासकीय संस्थान एवं आंगनबाड़ी केंद्र कल बंद रहेंगे
तकनीक में दक्षता और संस्कृति में गहराई, बच्चों के सर्वांगीण विकास का मूलमंत्र
मुख्य सचिव की अध्यक्षता मे व्यय समिति की बैठक आयोजित की गई