हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक अधेड़ के द्वारा एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़ता के परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को दी तहरीर में पीडि़ता के परिजनों ने बताया की उनकी 17 वर्षीय बेटी बाजार से जब जाती थी तक क्रोकरी दुकान का स्वामी अजय सेठी निवासी ज्वालापुर हरिद्वार उनकी बेटी को परेशान करता था तथा उसका मोबाईल नम्बर मांगता था। इतना ही नहीं आरोपी नाबालिग को दुकान में सामान खरीदने के लिए भी बुलाता था। इतना ही नहीं बीती रात आरोपी अजय सेठी ने नाबालिग का हाथ पकड़ लिया और उसके साथ अभद्रता करने लगा। नाबालिग ने तत्काल इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है।
More Stories
प्रभु श्री राम मर्यादा, भक्ति, त्याग, और धर्म के पथप्रदर्शक- मुख्यमंत्री
देहरादून में कल से आयोजित चिंतन शिविर में सामाजिक न्याय और अधिकारिता पर होगा राष्ट्रीय संवाद
मुख्यमंत्री ने राम नवमी और दुर्गा नवमी पर सपरिवार पूजा – अर्चना की