
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक अधेड़ के द्वारा एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़ता के परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को दी तहरीर में पीडि़ता के परिजनों ने बताया की उनकी 17 वर्षीय बेटी बाजार से जब जाती थी तक क्रोकरी दुकान का स्वामी अजय सेठी निवासी ज्वालापुर हरिद्वार उनकी बेटी को परेशान करता था तथा उसका मोबाईल नम्बर मांगता था। इतना ही नहीं आरोपी नाबालिग को दुकान में सामान खरीदने के लिए भी बुलाता था। इतना ही नहीं बीती रात आरोपी अजय सेठी ने नाबालिग का हाथ पकड़ लिया और उसके साथ अभद्रता करने लगा। नाबालिग ने तत्काल इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है।

More Stories
मकर संक्रांति स्नान पर्व पर आज साय आरती दर्शन तक 4 लाख 90 हजार श्रद्धालु गणों द्वारा स्नान कर अपने-अपने गंतव्य को प्रस्थान किया
लखनऊ में उत्तरायणी कौथिग में बोले मुख्यमंत्री धामी: संस्कृति, विकास और विरासत के साथ आगे बढ़ रहा उत्तराखंड
नीति आयोग की निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में उत्तराखंड अव्वल