September 8, 2024

भारत विकास परिषद भेल शाखा हरिद्वार का अधिष्ठापन समारोह आयोजित

हरिद्वार। भारत विकास परिषद भेल शाखा हरिद्वार का अधिष्ठापन समारोह मंगलवार को होटल द फॉरेस्ट हिल, हरिद्वार में आयोजित किया गया। समारोह का आरम्भ मुख्य अतिथि श्री नीरज शर्मा, प्रभागीय वन अधिकारी, हरिद्वार एवं अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात अति विशिष्ठ अतिथि श्री सुनील सखूजा, मंडल प्रमुख, पंजाब नैशनल बैंक, समारोह अध्यक्ष श्री ब्रज प्रकाश गुप्ता, प्रांतीय अध्यक्ष, भा.वि.प., अधिष्ठापन अधिकारी श्री जोगेंद्र कुमार मोंगा, प्रांतीय महासचिव, भा.वि.प. उत्तराखंड पश्चिम, विशिष्ठ अतिथि श्रीमती पुष्पा शर्मा, पार्षद हरिद्वार नगर निगम, विशिष्ठ अतिथि श्री रजत अग्रवाल, रीजनल सचिव संपर्क, भा.वि.प. द्वारा भारत माता एवं श्री विवेकानंद की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया गया।

नारी शक्ति श्रीमती सविता शर्मा, श्रीमती शिखा गुप्ता, श्रीमती अंजली शर्मा, श्रीमती विनीता मेहँदीरिता एवं श्रीमती सुमन भारद्वाज ने वन्दे मातरम का मधुर सामूहिक गायन प्रस्तुत किया, जिससे वातावरण देशभक्ति और राष्ट्रीयता के भाव से ओतप्रोत हो गया। मंच पर आसीन अतिथिगण का स्वागत एवं उनका परिचय कराया गया। श्री राजकुमार चौहान, पूर्व प्रांतीय महासचिव भा.वि.प. द्वारा भारत विकास परिषद के उद्देश्यों और इसके सामाजिक सरोकारों पर प्रकाश डाला गया। निवर्तमान कोषाध्यक्ष श्री गजेन्द्र रतूड़ी द्वारा संस्था के पिछले वर्ष के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया।

निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती प्रवीण अरोड़ा ने भी सभा को संबोधित किया एवं संस्था द्वारा पिछले वर्ष में किये गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। श्रीमती सुमन भारद्वाज ने काव्य पाठ प्रस्तुत किया। श्री राजन भारद्वाज ने एक कविता एवं सद्भावना गीत प्रस्तुत किया।

 तत्पश्चात अधिष्ठापन अधिकारी श्री जोगेंद्र कुमार मोंगा, प्रांतीय महासचिव, भारतीय विकास परिषद् उत्तराखंड पश्चिम ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव श्री राजकुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री राम गुप्ता, महिला संयोजिका श्रीमती सुषमा गुप्ता एवं सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाई।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार गुप्ता जी ने संस्था के द्वारा इस वित्तिय वर्ष में किये गए कार्यों से सभी को अवगत कराया एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ संस्था के सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। श्री राजकुमार शर्मा, नवनिर्वाचित सचिव ने कार्यक्रम के सफल संचालन से सभा में उपस्थित सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। परिषद के सभी सदस्यों ने परिवार सहित समारोह में भाग लिया।

विशेष रूप से श्री आदर्श पाल सिंह तोमर, श्री सूरज प्रकाश सेठी, श्री नरेश जेनर, वैद्य श्री एम आर शर्मा, श्री एस एस राणा, श्री मनोज गोयल, श्री अविनाश ओहरी, श्री प्रदीप मेहंदीरिता, श्री रतूड़ी जी, श्री राजीव शर्मा, श्री भागीरथ पाहवा, श्री नन्द किशोर शर्मा, श्री राजेन्द्र दत्ता, श्री जसपाल खिल्लन, श्री संजीव अरोड़ा, श्री आशुतोष शर्मा, श्री राजन भारद्वाज ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।