देहरादून। बीते दिनों आपदा से कुमाऊं और गढ़वाल मंडल को खासा नुकसान पहुंचा। कई लोगों के घर ताश के पत्ते की तरह ढह गए और खेत बह गए थे। वहीं सीएम पुष्कर धामी के आपदा प्रभावितों को एक महीने का वेतन देने की घोषणा के बाद पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह भी आगे आए हैं। त्रिवेंद्र सिंह ने प्रदेश में आई आपदा के दृष्टिगत एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए जाने का निर्णय लिया है।
बीते दिनों कुमाऊं समेत पूरे प्रदेश में बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई। इस दैवीय आपदा में 77 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। बीते दिन संयुक्त निदेशक कृषि विभाग कुमाऊं मंडल प्रदीप सिंह ने बताया कि भारी बारिश से आई आपदा के चलते कुमाऊं मंडल के किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। ऐसे में किसानों के नुकसान का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारी बारिश और जलभराव के चलते सबसे ज्यादा उधम सिंह नगर में फसल बर्बाद हुई है। वहीं नैनीताल जिले में सबसे ज्यादा जनहानि हुई।
More Stories
पिथौरागढ़ के ग्राम बांस मैतोली में आयोजित हुआ एसबीआई का वित्तीय समावेशन शिविर
ऑपरेशन कालनेमिः अब तक 4000 सत्यापन, एक बांग्लादेशी समेत 300 से अधिक गिरफ्तार
जनदर्शन, रोजगार, शिक्षा, न्याय, भरणपोषण सरीखे फैसले त्वरित; साक्षात