देहरादून। उत्तराखण्ड दौरे के दौरान आयोजित जनसभा में गृहमंत्री अमितशाह ने कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला।पूर्व सीएम हरीश रावत पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने डेनिश और नकली शराब बिकवाई और उनकी सरकार में घपले-घोटाले भी हुए। अमित शाह ने हरीश रावत को चुनौती देते हुए कहा कि वो किसी भी चौराहे पर चर्चा कर लें, उनको चुनौती है.अमित शाह ने हरीश रावत पर शुक्रवार को छुट्टी देने और नेशनल हाईवे पर नमाज पढ़ने देने की जगह देने का आरोप लगाया। शाह ने कहा कि हरीश रावत पहले अपना स्टिंग ऑपरेशन देख लें।
शनिवार को दून के बन्नू स्कूल के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार, घपले और घोटाले का पर्याय बनी हुई है। कांग्रेस किसी भी राज्य में कल्याण का कार्य नहीं कर सकती, न वो गरीबों का सोच सकती है और न अच्छे प्रशासन का सोच सकती है, गरीब कल्याण और अच्छा प्रशासन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केवल और केवल भाजपा सरकार दे सकती है। कांग्रेस पार्टी वादाखिलाफी करने वाली पार्टी है। कांग्रेस पार्टी राजनीतिक रूप से सत्ता हथियाकर उसका उपभोग करने वाली पार्टी है। कांग्रेस पार्टी कभी भी किसी लोक कल्याण का कार्य नहीं कर सकती है। तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस पार्टी देवभूमि का विकास नहीं कर सकती है। उत्तराखंड में विकास की बयार तभी आई, जब जनता ने पूर्ण बहुमत की भाजपा की सरकार बनाई। कोरोना से बचाव के लिए टीके की पहली डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण पूरा करने वाले राज्यों में से एक उत्तराखंड है। देवभूमि की रचना करने का काम अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया। न जाने कितने युवा राज्य की मांग करते हुए शहीद हो गए थे। भाजपा भी उत्तराखंड के युवाओं के साथ इस मांग को बुलंद कर रही थी, तब उत्तराखंड के युवाओं पर गोली किसने चलाई थी, इसे भी याद कीजिएगा। सहकारिता आंदोलन को कांग्रेस के राज में कमजोर कर दिया गया था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अलग सहकारिता मंत्रालय बनाकर सहकारिता से जुड़े देश के करोड़ों किसान, महिलाएं, मजदूर, महिलाएं, इन सबके कल्याण के लिए बहुत बड़ा काम किया है। आज उत्तराखंड में दूसरा बहुत बड़ा काम मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना का शुभारंभ है। उत्तराखंड में लगभग 1,000 एकड़ की खेती और 2,000 किसान मक्के की खेती करेंगे और वैज्ञानिक तरीके से पैष्टिक पशु आहार बनाने की योजना की शुरुआत हुई है। वहीं, देहरादून के बन्नू स्कूल मैदान में हो रहे इस कार्यक्रम में पंडाल में काफी संख्या में लोग पहुंचे थे।. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने महिलाओं को घस्यारी किट देकर प्रदेश में इस योजना का शुभारंभ किया।
More Stories
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर