“राष्ट्रीय एकता हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है” :पी. सी. झा
हरिद्वार। सम्पूर्ण राष्ट्र की तरह लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती बीएचईएल हरिद्वार में भी राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गई। इस अवसर पर बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री पी. सी. झा ने महाप्रबंधकों, वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री पी. सी. झा ने कहा कि आजादी के बाद देश के एकीकरण में सरदार पटेल के अमूल्य योगदान के लिए राष्ट्र सदैव उनका कृतज्ञ रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत एक विविधताओं से भरा देश है, लेकिन ये विविधताएं ही हमारी एकता का मूल आधार हैं । श्री झा ने कहा कि भले ही हम अलग-अलग धर्म एवं सम्प्रदायों को मानने वाले हों मगर भारतीयता ही हमारा पहला एवं प्रमुख धर्म है।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के उपलक्ष्य में ही एक गोष्ठी भी आयोजित की गई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सीबीआई-एसीबी, देहरादून के डीएसपी श्री राजीव चंदोला ने बीएचईएल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सचेत एवं सतर्क रह कर अपना कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इन अवसरों अनेक महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
राष्ट्रीय चेतना के वाहक माखनलाल चतुर्वेदी जी की जयंती पर परमार्थ निकेतन से भावभीनी श्रद्धाजंलि
मुख्यमंत्री धामी द्वारा जनहित में विभिन्न महानुभाव को विभागीय दायित्व सौंपे गये
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए