हरिद्वार। जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में 21वां राज्य स्थापना दिवस के आयोजन सम्बन्धी बैठक के अन्तर्गत् लिये गये निणर्योपरान्त युवा कल्याण, खेल, शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग के संयुक्त तत्वाधान में खेल महाकुम्भ वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत् दिनाँक 09.11.2021 से 10.11.2021 तक जनपद स्तरीय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन खेल स्टेडियम रोशनाबाद, हरिद्वार में अण्डर-14 व अण्डर-17 (बालक, बालिकाओं) आयुवर्ग में किया जा रहा है, प्रतियोगिता आयोजन में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र, मेडल व नगद पुरस्कार क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को 700, 500 एवं 300 रू0 की धनराशि प्रदान की जायेगी।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को मार्ग व्यय एवं भोजन की व्यवस्था आयोजक विभाग द्वारा की जायेगी। दिनाँक 09.11.2021 को अण्डर-14 व दिनाँक 10.11.2021 को अण्डर-17 आयु वर्ग के बालक, बालिकाओं की प्रतियोगिता आयोजन की जायेगी। प्रतियोगिता में पंजीकरण करने वाले प्रतिभागी केवल एक ही आयुवर्ग के लिए पंजीकरण कर पायंेगे। जिसमे प्रतिभागियों के आयु की गणना 31.12.2021 को 14 व 17 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए, प्रतिभागियों को पंजीकरण आवेदन के साथ अपना आधार कॉर्ड, विद्यालय द्वारा निर्गत् आयु प्रमाण पत्र/जन्म प्रमाण पत्र अथवा हाईस्कूल की अंकतालिका संलग्न कर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। समस्त प्रतिभागी खेल महाकुम्भ के अधिकृत प्रारूप पत्र को अर्जित करते हुए प्रतिभागिता हेतु पंजीकरण करायेंगे, उक्त के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए श्री जितेन्द्र वर्मा (मोबा0-8126902808), श्री मुकेश कुमार भट्ट-(मोबा0-9634411354) से सम्पर्क किया जा सकता है।
समस्त प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों से अपेक्षित है, कि वे प्रतियोगिता के संबंध में पंजीकरण प्रवृष्टि अनिवार्य रूप से दिनाँक 08.11.2021 तक कार्यालय जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल, रोशनाबाद हरिद्वार अथवा खेल स्टेडियम, रोशनाबाद में आवश्यक रूप में जमा करायेंगे।
यह जानकारी जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी हरिद्वार श्री वरद जोशी द्वारा प्रदान की गयी।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री