हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भगवान केदारनाथ के दर्शन किए। जबकि हरिद्वार में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शिवालयों में पहुंचकर माथा टेका। हरीश रावत ने कनखल स्थित तिलभांडेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस मौके पर हरीश रावत ने कांग्रेस की शिव पूजा को ईश्वर के प्रति भक्ति, तो भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिव पूजा को अहंकार का प्रदर्शन बताया।
जहां एक ओर भाजपा पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर के प्रमुख शिवालयों में पूजा-अर्चना कर रही है। वहीं उत्तराखंड में कांग्रेस ने भी सभी शिवालयों में पूजा-अर्चना का कार्यक्रम रखा। इसी कड़ी में हरीश रावत भी हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह दक्षेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। भगवान भोलेनाथ का दर्शन करने के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव ज्ञरमहंत रविंद्रपुरी से मुलाकात की। इस मौके पर हरीश रावत ने कहा कि उप चुनाव के नतीजों के बाद भाजपा को पहला चांटा लगा है। जिसके बाद उन्होंने पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए हैं। लेकिन जनता अब सब कुछ समझ चुकी है। इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि शुरू से ही अमित शाह के निशाने पर हरीश रावत ही हैं। पहले भी उन्होंने चालबाजी करके मेरी सरकार गिराने का प्रयास किया और अब भी उनके निशाने पर मैं ही हूं। उन्होंने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि शिव पूजा पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केदारनाथ में की गई पूजा अहंकार का प्रदर्शन है। अहंकार का प्रसारण किया जा रहा है। शिव के पास तो भक्त जाता है और हम भी मुख्यमंत्री रहे लेकिन हमने कभी मर्यादा के खिलाफ कोई कार्य नहीं किया।
More Stories
उत्तराखण्ड पुलिस की चारधाम यात्रा-2025 हेतु व्यापक तैयारियाँ शुरू
मुख्यमंत्री ने चौखुटिया में मां अग्नेरी के ऐतिहासिक मंदिर प्रांगण में आयोजित चैत्र अष्टमी मेले में किया प्रतिभाग
मुख्यमंत्री ने वन्दना कटारिया इण्डोर स्टेडियम में आयोजित युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप-2025 के समापन समारोह में प्रतिभाग किया