पतंजलि के सेवाकार्यों से प्रेेरणा लेते हुए जनपद के अन्य संस्थान, आश्रम भी आगे आएँ , जिलाधिकारी
हरिद्वार।
कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक है। कोरोना काल में पतंजलि की चिकित्सकीय सेवाओं को विस्तार प्रदान करते हुए आचार्य बालकृष्ण ने रोगियों के उपचार हेतु लाखों रुपए की श्वासारि कोरोनिल किट जनपद के जिलाधिकारी सी. रविशंकर को सौंपी।
इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में पतंजलि देशवासियों के साथ खड़ा है। कोरोना के समय सब स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें, यही हमारा प्रयास है। पूरा पतंजलि योगपीठ परिवार इसके लिए रात-दिन अहर्निश कार्य कर रहा है। केन्द्र सरकार, राज्य सरकार तथा हरिद्वार प्रशासन भी इसके लिए पूर्ण संकल्प से कार्य कर रहे हैं।
जिलाधिकारी ने आह्वान किया पतंजलि के सेवाकार्यों से प्रेेरणा लेते हुए जनपद के अन्य संस्थान, आश्रम इत्यादि भी आगे आएँ और विपदा की इस घड़ी में जनपदवासियों का सहयोग करें।
इस अवसर पर सीडीओ सौरभ गहरवार, हरिद्वार सांसद प्रतिनिधि श्री ओम प्रकाश जमदग्नि तथा सरकारी अम्ला मौजूद रहा।
More Stories
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
टूटते परिवारों को जोड़ने के लिए महिला ऐच्छिक ब्यूरो का सफल प्रयास
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने ली जवानों की परेड